अजहरुद्दीन अबुधाबी टी10 फ्रेंचाइजी बांग्ला टाइगर्स के लिए ‘ब्रांड दूत’ बने

By भाषा | Published: October 18, 2021 8:53 PM

Open in App

अबुधाबी, 18 अक्टूबर बांग्ला टाइगर्स ने सोमवार को भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को आगामी अबुधाबी टी10 लीग के लिए फ्रेंचाइजी का ब्रांड दूत नामित किया।

  अजहरुद्दीन टूर्नामेंट से पहले टीम से जुड़ेंगे और खिलाड़ियों को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

टूर्नामेंट 19 नवंबर से अबुधाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इसे औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से स्वीकृति और अमीरात क्रिकेट बोर्ड से लाइसेंस हासिल है।

इस टीम में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और मोहम्मद आमिर जैसे दिग्गज है जबकि दक्षिण अफ्रीका कप्तान फाफ डु प्लेसी को ‘आइकन’ खिलाड़ी नामित किया गया है।

अजहर ने कहा, ‘‘ बांग्ला टाइगर्स जैसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना शानदार है। हमारी टीम में कुछ रोमांचक खिलाड़ी हैं। मुझे यकीन है कि वे टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या