नई दिल्ली, 08 अगस्त: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन में खेला गया पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद 9 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी। दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए लंदन पहुंचे कोहली की मुलाकात पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद से हुई।
अजहर ने कोहली के साथ इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है और खुद को ही ट्रोल करते हुए लिखा है, 'आपसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है विराट कोहली, युवाओं और हम जैसे उम्रदराज के लिए हमेशा एक प्रेरणास्रोत। ऑल द बेस्ट भाई।'
अजहर महमूद अभी पाकिस्तानी गेंदबाजी टीम के कोच हैं, जो 2016 में इस पर पर नियुक्त हुए थे। हालांकि वह अब ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है। यही वजह है कि वह आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे।
भारतीय टीम ने इस इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी लेकिन उसके बाद हुई वनडे सीरीज में उसे 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम अभी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम है और अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा भी देती है तब भी वह रैंकिंग में टॉप टीम बनी रहेगी।