इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का बयान, 'असभ्य हैं ऑस्ट्रेलियाई, उनके लिए नहीं है कोई हमदर्दी'

Moeen Ali: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को असभ्य करार देते हुए कहा है कि उन्हें स्मिथ, वॉर्नर, बैनक्रॉफ्ट के प्रति कोई हमदर्दी नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 14, 2018 1:51 PM

Open in App

मेलबर्न, 14 सितंबर: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा है कि उन्हें बॉल टैम्परिंग मामले में बैन हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं हैं और उनकी पूरी टीम अशिष्ट है। ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को व्यवहार के मामले में दुनिया की सबसे खराब टीम बताया है।

इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर  नौ महीनों तक एक साल का बैन लगा दिया है। 

मोईन ने द टाइम्स अखबार से कहा, 'आप हर किसी से बात कीजिए...वे एकमात्र ऐसी टीम है जिनके खिलाफ मैं अपनी पूरी जिंदगी खेला हूं और जिन्हें वास्तव में मैं नापसंद करता हूं।' मोईन ने कहा, 'इसलिए नहीं कि ये ऑस्ट्रेलिया है और वे पुराने प्रतिद्वंद्वी हैं बल्कि इसलिए क्योंकि वह जिस तरह लोगों और खिलाड़ियों का अनादर करते हैं।' 

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 2017/18 की एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर हुए मोईन अली ने हाल ही में भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को सीरीज जिताने में मदद की। 

मोईन ने कहा है कि उन्हें स्मिथ, 'वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। मोईन ने कहा, मैं उन लोगों में से हूं जिन्हें आमतौर पर किसी इंसान के प्रति चीजें गलत होने पर बुरा लगता है लेकिन उनके (ऑस्ट्रेलियाई) खिलाड़ियों के लिए दुख महसूस कर पाना मुश्किल है।' 

इस ऑलराउंडर ने कहा, 'मैंने जो सबसे पहला मैच खेला वह 2015 वर्ल्ड कप से ठीक पहले सिडनी में था, वे (ऑस्ट्रेलियाई) न सिर्फ आपके खिलाफ आक्रामक हो रहे थे बल्कि वे आपको गाली दे रहे थे।'

मोईन अली ने कहा, 'ये पहली बार था जब मुझे झटका लगा। मैंने उन्हें संदेह का लाभ दिया लेकिन मैं जितना उनके खिलाफ खेला वे और भी बुरे होते चले गए। 2015 एशेज में उन्होंने सबसे खराब व्यवहार किया था।'

'सिर्फ धमकाने वाले नहीं, एकदम असभ्य।'

टॅग्स :मोईन अलीस्टीव स्मिथडेविड वॉर्नरबॉल टैम्परिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या