ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लैनिंग ने की मदद, आयरलैंड महिला टीम को दिए बैटिंग टिप्स

कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट के मैदान सूने पड़े हैं और सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में मैग लैनिंग ने आयरलैंड क्रिकेट टीम की मदद की है...

By भाषा | Updated: May 9, 2020 16:15 IST2020-05-09T16:15:31+5:302020-05-09T16:15:31+5:30

Australian captain Meg Lanning delivers virtual batting class for Ireland women’s team | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लैनिंग ने की मदद, आयरलैंड महिला टीम को दिए बैटिंग टिप्स

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लैनिंग ने की मदद, आयरलैंड महिला टीम को दिए बैटिंग टिप्स

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता कप्तान मैग लैनिंग ने कोविड-19 महामारी के कारण मिले अतिरिक्त समय में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों को आभासी (ऑनलाइन) तरीके से बल्लेबाजी के बारे में बताया।

लैनिंग के साथ इस सत्र में आयरलैंड की पूर्व कप्तान इसोबेल जॉयस भी शामिल थीं। इस सत्र का मकसद खेल गतिविधियों के ठप्प होने के बाद भी खिलाड़ी कैसे अपने कौशल को बनाये रख सकते हैं, पर था।

इन दोनों खिलाड़ियों ने कई विषयों पर चर्चा की, जिसमें बड़े मैच से पहले मानसिक तैयारी, शॉट चयन के अलावा पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का विश्लेषण शामिल था।

आयरलैड की कप्तान लॉरा डेलने ने कहा, ‘‘आप किसी भी समय लैनिंग और इसोबेल जैसी अनुभवी क्रिकेटरों से सीख सकते हैं। यह हमारी टीम के लिए खास अवसर था।’’

Open in app