AUS Vs SA T20: ग्लेन मैक्सवेल ने फाफ डु प्लेसिस का लिया गजब का कैच, वीडियो वायरल

ग्लेन मैक्सवेल ने यह कैच मैच के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर पकड़ा और डु प्लेसिस आखिरकार 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए।

By विनीत कुमार | Published: November 17, 2018 8:53 PM

Open in App

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्षा से बाधित एकमात्र टी20 मैच में भले ही शनिवार को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ग्लेन मैक्सवेल का एक कैच सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के कारण 10-10 ओवरों तक घटाये गये इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया।

इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टार मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (27) का शानदार कैच पकड़ा। डु प्लेसिस जब आउट हुए तब अफ्रीकी टीम 7 ओवरों में दो विकेट खोकर 84 रन बना चुकी थी और बेहद तेजी से रन बटोर रही थी। हालांकि, मैक्सवेल के कैच से डु प्लेसिस आउट हुए, रनों की रफ्तार पर थोड़ा अंकुश लगा। देखिये मैक्सवेल ने कैसे पकड़ा शानदार कैच...

मैक्सवेल ने यह कैच मैच के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर पकड़ा और डु प्लेसिस आखिरकार 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 4 चौके लगाये। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 7 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 108 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिस लिन (14) और ग्लेन मैक्सवेल (38) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी, क्रिस मोरिस और एंडिले फेलुकवायो ने दो-दो विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल कर दी। तबरेज शम्सी ने भी एक सफलता हासिल की। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से डु प्लेसिस के अलावा रीजा हेंड्रिक्स (19) और क्विंटन डि कॉक (22) ने अहम पारियां खेली।

टॅग्स :ग्लेन मैक्सेवलदक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियाफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या