Australia vs South Africa, 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराया। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लगातार छह हार का सिलसिला भी तोड़ा। दस टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.4 ओवर में 165 पर आउट हो गई। डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
Australia vs South Africa, 2nd T20I: घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार-
न्यूजीलैंड बनाम सिडनी 2022 में 89 रन
दक्षिण अफ्रीका बनाम डार्विन 2025 में 53 रन
भारत बनाम एडिलेड 2016 में 37 रन
वेस्टइंडीज बनाम पर्थ 2024 में 37 रन।
डेवाल्ड ब्रेविस के रिकॉर्ड टी20 शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को 53 रन से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के नौ मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाते हुए तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया। बाईस साल के ब्रेविस ने 56 गेंदों पर आठ छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन की पारी खेली और फाफ डुप्लेसी के इस प्रारूप में 119 रनों के दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। डुप्लेसी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए इस प्रारूप का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।
ब्रेविस ने मैदान के चारों ओर बड़े शॉट की झड़ी लगा दी जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 218 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की टीम टिम डेविड की 24 गेंद में 54 रन की आक्रामक पारी के बावजूद 17.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गयी।
श्रृंखला के शुरुआती मैच में चार विकेट लेने वाले क्वेन मफाका ने एक बार प्रभावित करते हुए कैमरून ग्रीन (नौ), ग्लेन मैक्सवेल (16) और मिशेल ओवेन (आठ) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट चटकाये। उन्होंने 57 रन देकर तीन सफलता हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने सातवें ओवर में 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।
इसमें मैक्सवेल (44 रन पर दो विकेट) ने कप्तान एडेन मारक्रम (18) और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (14) को पवेलियन की राह दिखाई। ब्रेविस ने इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (22 गेंद में 31 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के साथ मैच पर टीम का दबदबा कायम कर दिया।
उन्हें 25 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद जीवनदान मिला जब मैक्सवेल की गेंद पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक मैथ्यू कुहनेमान ने उनका कैच टपका दिया। ब्रेविस ने इसके बाद बेहद आक्रामक तेवर दिखाते हुए मैक्सवेल, एडम जंपा (46 रन पर एक विकेट), और जोश हेजलवुड (56 रन पर एक विकेट) की बखिया उधेड़ते हुए महज 16 गेंद के अंदर अगले 50 रन जोड़कर 41 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
जंपा ने स्टब्स को आउट कर चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवरों में तीन और विकेट झटके। ब्रेविस हालांकि तब तक टीम के लिए बड़े स्कोर को सुनिश्चित कर चुके थे। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के शुरुआती मैच में 178 रन बनाने के बाद 17 रन से जीत दर्ज की थी। श्रृंखला का आखिरी मैच शनिवार को खेला जायेगा।