AUS vs NZ: स्टीव स्मिथ का क्लोन बना ये किवी बल्लेबाज, डेब्यू मैच में स्मिथ के अंदाज में बैटिंग से दुनिया को चौंकाया, देखें Video

Glenn Phillips: किवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ के अंदाज में बैटिंग करते हुए फैंस को किया हैरान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 5, 2020 12:03 PM2020-01-05T12:03:11+5:302020-01-05T12:03:11+5:30

Australia vs New Zealand: Glenn Phillips seen cloning Steve Smith batting stance on his debut during 3rd day of Sydney Test | AUS vs NZ: स्टीव स्मिथ का क्लोन बना ये किवी बल्लेबाज, डेब्यू मैच में स्मिथ के अंदाज में बैटिंग से दुनिया को चौंकाया, देखें Video

सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ जैसी बैटिंग से ग्लेन फिलिप्स ने फैंस को चौंकाया

googleNewsNext
Highlightsकिवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अपने डेब्यू टेस्ट में बैटिंग से सबको चौंकायाग्लेन फिलिप्स का बैटिंग स्टांस हूबहू स्टीव स्मिथ जैसा लगा

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बैटिंग स्टाइल बेहद खास है और उसे कॉपी करना बेहद मुश्किल हैं। लेकिन सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने अपना डेब्यू करते हुए स्मिथ के अंदाज में बैटिंग करते हुए फैंस को चौंका दिया।

इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले किवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने रविवार को बैटिंग के दौरान स्टीव स्मिथ के बैटिंग स्टांस को इस कदर हूबहू कॉपी किया कि सोशल मीडिया में फैंस उन्हें स्टीव स्मिथ का 'क्लोन' कहने लगे।

फिलिप्स ने स्मिथ जैसी बैटिंग कर चौंकाया!

खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग में समानता का एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से पूछा है कि क्या हमें स्टीव स्मिथ का एक और क्लोन मिल गया है?'

फिलिप्स ने अपने डेब्यू टेस्ट में जड़ा अर्धशतक

अपने डेब्यू टेस्ट में फिलिप्स ने न सिर्फ स्मिथ के बैटिंग स्टांस को क्लोन किया बल्कि बल्ले से स्मिथ के अंदाज मे भी छाप छो़ड़ी। उन्होंने एक तरफ गिरते विकेटों के बीच शानदार अर्धशतक जड़ा और तीसरे दिन के आखिरी सत्र में 52 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए।

हालांकि फिलिप्स थोड़ा भाग्यशाली भी रहे क्योंकि उन्हें दो बार जीवनदार मिला और एक बार उनका कैच नो-बॉल पर पकड़ा गया।

जब फिलिप्स 17 के स्कोर पर थे तो स्पिनर नाथन लायन ने दो बार अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया।

इसके बाद जब फिलिप्स 28 के स्कोर पर थे तो ट्रेविस हेड ने डीप मिडविकेट पर उनका कैच लपक लिया था, लेकिन जेम्स पैटिनसन की वह गेंद नो बॉल निकली।

Open in app