Highlightsथर्ड अंपायर अलीम डार ने किवी बल्लेबाज मिशेल सैंटनर को दिया डीआरएस के बावजूद नॉट आउटपॉन्टिंग, वॉर्न समेत कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने जताई थर्ड अंपायर के फैसले पर नाराजगी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) एक बार फिर से विवादों में आ गया।
कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तीसरे दिन किवी क्रिकेटर मिशेल सैंटनर को आउट न देने के लिए तीसरे अंपायर अलीम डार की आलोचना की।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भी मैच के दूसरे दिन उन्हें आउट दिए जाने के बाद डीआरएस को निराशाजनक करार देते हुए उस पर नाराजगी जताई थी।
मिशेल सैंटनर को नॉट आउट दिए जाने से खड़ा हुआ विवाद
मैच के तीसरे दिन मिशेल स्टार्क की एक बाउंसर मिशेल सैंटनर के स्वैटबैंड (इसे भी बैट का हिस्सा माना जाता है) से लगकर गली में खड़े ट्रेविस हेड के हाथों में पहुंची थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सैंटनर को आउट देने की अपील को ऑन-फील्ड अंपायर मरायस इरासमस ने ठुकरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसके बाद इस फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया।
थर्ड अंपायर अलीम डार ने दिया सैंटनर को नॉट आउट
थर्ड अंपायर अलीम डार फुटेस से सहमत नहीं दिखे और उन्होंने इसे अधूरा मानते हुए बल्लेबाज को नॉट आउट दिए जाने के फील्ड अंपायर इरासमस के फैसले को बरकरार रखा। थर्ड अंपायर के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाराज दिखे।
कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी इस फैसले को लेकर नाराजगी जताई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा कि ये थर्ड अंपायर का बहुत ही खराब फैसला है।
वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा, 'इस बात को थर्ड अंपायर ने पूरी तरह से मिस कर दिया। अगर आप इसे नहीं देख सकते तो आपको ये काम (थर्ड अंपायर का) नहीं करना चाहिए। मेरे हिसाब से ये पर्याप्त साक्ष्य है।'
वहीं शेन वॉर्न ने भी कॉमेंट्री के दौरान इस फैसले को गलत बताते हुए कहा कि अलीम डार को और ऐंग्ल्स मांगने चाहिए थे। उन्होंने कहा, 'स्वैटबैंड स्पष्ट रूप से हिला था और ये फैसला बदला जाना चाहिए था। कई बार अंपायर इसे भांपने में गलती करते हैं, मुझे नहीं लगता कि डार के पास पर्याप्त फुटेज थी। उन्हें अपना फैसला करने से पहले और ऐंग्ल्स मांगने चाहिए थे, उन्होंने इसे समझने में गलती की।'
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 137/4 का स्कोर बनाते हुए न्यूजीलैंड पर 456 रन की बढ़त लेते हुए अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।