AUS vs NZ, 3rd Test, Day 2: लॉबुशेन के दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट पर कसा शिकंजा

Australia vs New Zealand, 3rd Test: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल का लाइव अपडेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 4, 2020 08:01 AM2020-01-04T08:01:05+5:302020-01-04T14:04:09+5:30

Australia vs New Zealand, 3rd Test, Live Score, Live Updates, Sydney Test | AUS vs NZ, 3rd Test, Day 2: लॉबुशेन के दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट पर कसा शिकंजा

मार्नस लॉबुशेन ने सिडनी टेस्ट में जड़ा अपने करियर का पहला दोहरा शतक

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक बनाए 354/5दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में गंवाए वेड और हेड के विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मार्नस लॉबुशेन के दमदार दोहरे शतक की मदद से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 454 रन बनाए। 

इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए थे, टॉम ब्लंडेल 34 और टॉम लैथम 26 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड अभी ऑस्ट्रेलिया से 391 रन पीछे है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पहले दिन के स्कोर 3 विकेट पर 283 रन से आगे खेलते हुए टी से थोड़ी देर पहले 454 रन बनाकर सिमट गई। दूसरे दिन के खेल का आकर्षण रहा मार्नस लॉबुशेन का दोहरा शतक। 

लॉबुशेन ने 346 गेंदों में अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 65 की औसत हासिल करते हुए स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया, जिनकी औसत 62 से ज्यादा की है।

दूसरे दिन लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दिन के स्कोर 3 विकेट पर 283 से आगे खेलना शुरू किया और महज 5 रन बाद ही मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर विलियम सॉमरविले की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

इसके बाद ट्रेविड हेड और लॉबुशेन ने पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। हेड 10 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बन गए। लॉबुशेन इस समर सीजन में पिछले 5 टेस्ट मैचों में ही 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 283 रन बनाए थे। मार्नस लॉबुशेन ने अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा जबकि स्टीव स्मिथ 63 रन बनाकर आउट हुए।

Open in app