IND vs AUS, 3rd Test: टी नटराजन का डेब्यू टेस्ट खेलना तय! टेस्ट जर्सी में शेयर की तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच बाकी हैं, जिससे पहले टी नटराजन ने डेब्यू के संकेत दे दिए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 5, 2021 13:21 IST2021-01-05T12:27:35+5:302021-01-05T13:21:13+5:30

Australia vs India, 3rd Test: T Natarajan Awaits Next Challenge As He Wears India Test Jersey | IND vs AUS, 3rd Test: टी नटराजन का डेब्यू टेस्ट खेलना तय! टेस्ट जर्सी में शेयर की तस्वीर

टी नटराजन ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच।टी नटराजन ने दिए टेस्ट डेब्यू के संकेत।नटराजन ने टेस्ट जर्सी में शेयर की तस्वीर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टी नटराजन का खेला जाना तय माना जा रहा है। खुद इस गेंदबाज ने अपने टेस्ट डेब्यू के संकेत दिए हैं। दोनों टीमों के बीच सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा मुकाबला खेला जाना है।

टी नटराजन ने साझा की तस्वीर

दरअसल नटराजन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह भारत की टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे हैं। नटराजन ने इसके कैप्शन में लिखा, "भारत के लिए सफेद जर्सी पहनना गर्व की बात, अगली चुनौती के लिए तैयार हूं।"

केएल राहुल टेस्ट सीरीज से बाहर

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल मेलबर्न में अभ्यास के दौरान कलाई में चोट लगने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये हैं। पता चला है कि यह बल्लेबाज नेट्स पर तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञों में से एक का सामना कर रहा था और इसी दौरान उनकी कलाई में मोच आ गयी जिसके बाद उन्होंने आगे अभ्यास नहीं किया। 

राहुल के बाहर होने का मतलब है कि मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी में से किसी एक की अंतिम एकादश में जगह बनी रहेगी। यह उप कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर करेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबरी पर टेस्ट सीरीज

शेष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। शृंखला का तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा, जबकि चौथा और आखिरी मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से होगा।

जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम को सराहा

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि भारतीय टीम ने अब तक विशेषकर गेंदबाजी विभाग में बेहद अनुशासित प्रदर्शन किया है और साथ ही विश्वास जताया कि उनकी टीम गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने में सफल रहेगी।

Open in app