IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले फैंस को झटका, कोरोना के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया ये बड़ा कदम

सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है, जिससे पहले बड़ा फैसला लिया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 4, 2021 19:16 IST2021-01-04T18:36:14+5:302021-01-04T19:16:46+5:30

Australia vs India, 3rd Test: Cricket Australia announce, Crowd capacity limited to 25 percent for Sydney Test | IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले फैंस को झटका, कोरोना के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया ये बड़ा कदम

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच।सिडनी में सिर्फ 25 फीसदी फैंस को अनुमति।कोरोना के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया कदम।

Australia vs India, 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है, जिससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने कोरोना के मद्देनजर ऐसा निर्णय लिया है, जिससे फैंस जरूर निराश होंगे।

तीसरा टेस्ट देखने आ सकेंगे महज 25 फीसदी फैंस

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या में कटौती करने का फैसला लिया है। न्यू साउथ वेल्स में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अब महज 25 पर्सेंट दर्शक को ही मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की संख्या में कटौती कर दी गई है। (प्रतीकात्मक चित्र)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की संख्या में कटौती कर दी गई है। (प्रतीकात्मक चित्र)

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम चीफ निक हॉक्ले ने कहा, "सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए वेन्यू पर दर्शकों की संख्या में कटौती करना बहुत जरूरी था। अब तक हमने सफल और सुरक्षित क्रिकेट के आयोजन में कामयाबी पाई है, जिसके लिए हमारी बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की विस्तृत तैयारी जिम्मेदार है। इसमें पब्लिक हेल्थ के अधिकारी और पर्दे के पीछे काम करने वाले कई सारे लोगों की कड़ी मेहनत है।"

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल बराबरी पर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए 'बॉक्सिंड डे टेस्ट' में 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। शृंखला का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से विजय हासिल की थी।

रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। वहीं जबकि पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे।

Open in app