IND vs AUS, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पंड्या का जलवा कायम, महज 8 पारियों में ठोक चुके 480 रन

हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच 17 सितंबर 2017 को खेला था, जिसमें उन्होंने 83 रन की पारी खेली थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 02, 2020 12:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या ने ठोके नाबाद 92 रन।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पंड्या का शानदार प्रदर्शन।ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध महज 8 पारियों में 480 रन बना चुके हार्दिक पंड्या।

IND vs AUS, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में तीसरे वनडे मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने 76 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 92 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना केवल इस सीरीज में पंड्या का बल्ला चला, बल्कि इस टीम के विरुद्ध उनके वनडे रिकॉर्ड को देखा जाए, तो ये शानदार रहा है।

महज 8 पारियों में ठोक चुके 480 रन

अक्टूबर 2016 को वनडे करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनकी बल्लेबाजी लाजवाब है। इस दौरान पंड्या ने 4 फिफ्टी की मदद से 480 रन बनाए हैं।

साल 2017 में खेला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे

हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच साल 2017 में खेला था। उस सीरीज में उन्होंने 2 फिफ्टी भी जड़ी थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन (वनडे):

83(66) - 17 सितंबर 201720(26) - 21 सितंबर 201778(72) - 24 सितंबर 201741(40) - 28 सितंबर 201748(27) - 9 जून 201990(76) - 27 नवंबर 202028(31) - 29 नवंबर 202092*(76) - 2 दिसंबर 2020

इस सीरीज हार्दिक पंड्या के बल्ले से निकले 210 रन

इस सीरीज में हार्दिक पंड्या के बल्ले ने जमकर रन बनाए हैं। इस दौरान वह दो बार शतक से वंचित भी रह गए। पंड्या ने इस सीजन 3 मैचों में 210 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 6 चौके देखने को मिले।

भारत के पांच विकेट पर 302 रन

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 302 रन बनाए। भारत पहले दो वनडे और श्रृंखला गंवा चुका है। हार्दिक पंड्या ने 92 और रविंद्र जडेजा ने 66 रन की नाबाद पारियां खेली।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाहार्दिक पंड्याभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या