AUS vs ENG: बटलर ने ठोका 83 गेंदों में तूफानी शतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रन का लक्ष्य

जोस बटलर के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रन का लक्ष्य

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 21, 2018 1:40 PM

Open in App

जोस बटलर के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 302 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बटरल ने सिर्फ 83 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना पांचवां नाबाद शतक ठोका। बटलर को ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का अच्छा साथ मिला जिन्होंने निचले क्रम पर आते हुए महज 36 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे जीतकर 2-0 से आगे है।

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 38 के स्कोर पर जेसन रॉय 19 रन बनाकर पैट कमिंक का शिकार बन गए। 45 के स्कोर पर स्टोइनिस ने एलेक्स हेल्स (1) को आउट करते हुए इंग्लैंड को दूसरा झटका भी दे दिया। 107 रन के स्कोर तक जॉनी बेयरेस्टो (39) और कप्तान जो रूट (27) भी वापस लौट गए थे। 

इसके बाद पांचवें विकेट के लिए बटलर ने पहले इयॉन मोर्गन (41) के साथ मिलकर 65 रन की साझेदारी की। इसके बाद बटलर ने सातवें विकेट के लिए वोक्स के साथ मिलकर 113 रन की अविजित साझेदारी करते हुए स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट पर 302 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 2 जबकि कमिंस, स्टोइनिस, जंपा और मिशेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या