Ashes 2021-22: इंग्लैंड ने 56 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए, ट्रेविस हेड ने सीरीज में बनाए 357 रन

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट मैच को दो दिन शेष रहते रविवार को यहां 146 रन से जीतकर एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 के प्रभावशाली अंतर से पछाड़ दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 16, 2022 06:43 PM2022-01-16T18:43:13+5:302022-01-16T18:44:44+5:30

Ashes 2021-22 England all 10 wickets 56 in 22-4 overs 68 without loss 124 all out complete 4-0 Test history | Ashes 2021-22: इंग्लैंड ने 56 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए, ट्रेविस हेड ने सीरीज में बनाए 357 रन

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी 42 रन देकर तीन विकेट लिये।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 155 रन पर समेट दिया।अलेक्स कैरी (49) और कैमरन ग्रीन (23) ने 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।कप्तान पैट कमिन्स (13) को बोल्ड करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

Ashes 2021-22: किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रन से मात दे दी। सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया। इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला था।

पहले विकेट के लिए जैक क्रॉले (36) और रोरी बर्न्स (26) के बीच 68 रन की साझेदारी के बावजूद टीम दिन के अंतिम सत्र में 124 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने 56 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिये। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (18 रन पर तीन विकेट) और कैमरन ग्रीन (21 रन पर तीन विकेट)  अपनी पहली एशेज सीरीज में प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे।

दोनों ने घसियाली पिच पर छह विकेट साझा करके तीसरे दिन ही मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया। इंग्लैंड की पहली पारी भी महज 188 रन पर सिमट गयी थी। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाये थे।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी 42 रन देकर तीन विकेट लिये। तीसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे।

आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 101 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। वह सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (357 रन) भी चुने गये। इंग्लैंड की टीम शुरुआती तीन मैच हार कर पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी थी। सिडनी में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ रहा था।

Open in app