WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दूसरे पायदान पर, जानें टीम इंडिया का हाल

WTC Points Table: श्रीलंका सौ पीसीटी के साथ शीर्ष पर है, जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 16, 2022 07:01 PM2022-01-16T19:01:48+5:302022-01-16T19:03:06+5:30

ICC World Test Championship 2021-23 WTC Points Table Australia number 2 team india 5th srilanka number one see list | WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दूसरे पायदान पर, जानें टीम इंडिया का हाल

इंग्लैंड की पहली पारी भी महज 188 रन पर सिमट गयी थी। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाये थे।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड को 4-0 के प्रभावशाली अंतर से पछाड़ दिया।इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला था।इंग्लैंड ने 56 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिये।

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने 5वें और अंतिम एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 146 रनों से हराकर सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया। ICC की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2021-23 अंक तालिका में 12 और अंक दर्ज किए।

अंग्रेजों को मौका नहीं दिया गया। पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते। चौथा मैच ड्रा रहा था। 2019-2020 सीरीज में 2-2 सीरीज़ ड्रॉ के बाद कब्जा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट मैच को दो दिन शेष रहते रविवार को यहां 146 रन से जीतकर एशेज पर फिर से अपने हाथों में रखा।

श्रीलंका सौ पीसीटी के साथ शीर्ष पर है, जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। पिछला चैम्पियन न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है। केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से सात विकेट से हारने के बाद श्रृंखला गंवाने वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गई।

डब्ल्यूटीसी पहले सत्र की उपविजेता भारतीय टीम इस समय दूसरे सत्र में पांचवें स्थान पर है और उसके 49 . 07 प्रतिशत अंक (पीसीटी) हैं। भारत ने दूसरे सत्र में नौ टेस्ट खेलकर चार जीते, तीन हारे और दो ड्रॉ खेले हैं। भारत के कुल 53 अंक हैं लेकिन गणना पीसीटी की होती है। दूसरे टेस्ट के बाद भारत 55 . 21 पीसीटी अंक लेकर चौथे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका 50 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर था। केपटाउन टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर आ गया।

Open in app