कोरोना की मार: ऑस्ट्रेलिया का दो टेस्ट का बांग्लादेश दौरा स्थगित

Australia tour of Bangladesh: कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया का जून में होने वाला बांग्लादेश का दौरा स्थगित हो गया है, ये ऑस्ट्रेलिया का 2016 के बाद से बांग्लादेश का तीसरा दौरा होता

By भाषा | Published: April 9, 2020 05:45 PM2020-04-09T17:45:51+5:302020-04-09T17:45:51+5:30

Australia tour of Bangladesh postponed due to coronavirus | कोरोना की मार: ऑस्ट्रेलिया का दो टेस्ट का बांग्लादेश दौरा स्थगित

ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा कोरोना की वजह से रद्द

googleNewsNext
Highlightsकोरोना की वजह से जून में होने वाला ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा रद्दकोरोना वायरस से ऑस्ट्रेलिया में 51 जबकि बांग्लादेश में 21 लोगों की मौत हो चुकी है

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया का जून में होने वाला दो टेस्ट का बांग्लादेश क्रिकेट दौरा कोरोना वायरस के कारण रद्द हो गया है। पहला टेस्ट 11 जून से चटगांव में और दूसरा 19 जून से ढाका में होना था। दोनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबर्ट्स ने कहा,‘‘वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त है लेकिन हम इस दौरे को भविष्य में पूरा करने के लिये अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे।’’ 

कोरोना की वजह से दुनिया भर की क्रिकेट प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो चुकी हैं, ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सहमति से इस सीरीज को रद्द करने पर सहमति जता दी। ये ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश का 2016 और 2017 के बाद तीसरा दौरा होता।

कोरोना वायरस का दुनिया भर में कहर बढ़ता जा रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो चुकी है, जबकि 89 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

इस घातक वायरस से ऑस्ट्रेलिया में 51 लोगों की मौत हुई है जबकि बांग्लादेश में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Open in app