Highlightsएशेज का चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहाअब एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगीइंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स निराश तो हैं लेकिन उनके तेवरों में कोई नरमी नहीं आई है
ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में पांचवें और अंतिम दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के साथ मुकाबला ड्रॉ हो गया। अब एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त के साथ सुनिश्चित किया कि ट्रॉफी उसके पास बरकरार रहेगी। जीत की दहलीज पहुंच कर भी बारिश के कारण ड्रॉ से संतोष करने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स निराश तो हैं लेकिन उनके तेवरों में कोई नरमी नहीं आई है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच ड्रा पर खत्म होने के बाद कहा कि हम निराश हैं लेकिन जिस तरह से इस एशेज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेली है उसे याद रखा जाएगा। स्टोक्स ने कहा कि पूरे खेल के दौरान हम हावी थे लेकिन मौसम ने हमारी मदद नहीं की और हम इसे बदल नहीं सकते। स्टोक्स ने कहा कि अगर यह खेल बारिश के बिना होता तो शायद हम 2-2 से बराबरी पर होते। हम जो करने में कामयाब रहे हैं उसने इंग्लैंड में क्रिकेट के लिए पहले ही चमत्कार कर दिया है। इंग्लिश कप्तान ने कहा कि हम एक ऐसी टीम बनने में कामयाब रहे हैं जिसे लोग याद रखेंगे।
एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन ही पारी घोषित कर दी थी। बाद में ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड में भी स्टोक्स के निर्णय की आलोचना हुई और बैजबॉल क्रिकेट को कई दिग्गजों ने टेस्ट खलने का गलत तरीका बताया। लेकिन स्टोक्स को इसका भी अफसोस नहीं है। स्टोक्स ने चौथे टेस्ट के बाद इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों को हमारे क्रिकेट खेलने का तरीका समझ नहीं आ रहा है उन्हें मैं संतुष्ट नहीं कर सकता।
बता दें कि वर्ष 2005 के बाद से यह संभवत: सबसे रोमांचक और करीबी एशेज श्रृंखला है। श्रृंखला में अब सिर्फ एक टेस्ट खेला जाना बाकी है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा लेकिन द ओवल में चौथे दिन सिर्फ 30 ओवर का खेल होने और अंतिम दिन एक भी ओवर नहीं फेंके जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रहा।
खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाए थे और वह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 61 रन से पीछे था। इंग्लैंड को एशेज जीतने की अपनी उम्मीद जीवंत रखने के लिए अंतिम दिन सिर्फ पांच विकेट की जरूरत थी लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मेजबान टीम का एक बार फिर एशेज जीतने का सपना टूट गया।
श्रृंखला के अंतिम टेस्ट के भी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया जहां उस टेस्ट में इंग्लैंड में 22 साल में पहली श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा तो वहीं मेजबान टीम की नजरें श्रृंखला 2-2 से बराबर करके बेन स्टोक्स की अगुआई में अजेय क्रम जारी रखने पर टिकी होंगी।