कोरोना का असर: ऑस्ट्र्रेलिया ने गेंद को चमकाने के लिए लार और पसीने के इस्तेमाल पर लगाई रोक

saliva, sweat to shine ball: ऑस्ट्रेलिया ने गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार और पसीने के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, ऐसा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए किया गया है

By भाषा | Updated: May 1, 2020 17:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना संकट को देखते हुए आईसीसी भी गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर कर रहा विचारऑस्ट्रेलिया ने खेलों की तीन चरण (ए, बी और सी) में वापसी का तैयार किया खाका

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 महामारी के बाद जब क्रिकेट अभ्यास शुरू होगा, तब गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी। इस महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया उसमें दिये गये सुझाव में यह शामिल है। ऐसी अटकलें हैं कि आईसीसी भी इसके संक्रमण के जोखिम को कम करने के मकसद से गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग बंद करने पर विचार कर रहा है।

आईसीसी लाल गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की देखरेख में कृत्रिम पदार्थों के उपयोग की अनुमति देने की संभावना पर विचार कर रहा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआईएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से ने दिशानिर्देश जारी किये है, जिनमें गेंद को चमकाने के लिए पसीना और लार के उपयोग पर प्रतिबंध की बात कही गई है।

इस दिशा-निर्देश में खेलों की तीन चरण (ए, बी और सी) में वापसी का जिक्र है। मौजूदा समय में खेलों पर जो रोक है वह ‘ए’ स्तर की है जिसमें व्यक्तिगत अभ्यास के अलावा हर चीज पर प्रतिबंध है। एक सप्ताह से कुछ अधिक समय के बाद प्रतिबधों को बी स्तर का कर दिया जाएगा जहां सीमित संख्या में अभ्यास की इजाजत होगी। इस दौरान गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगा।

तीसरी और आखिरी चरण (सी) में पूर्ण अभ्यास की छूट होगी लेकिन इसमें भी न गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगा। दिशा-निर्देश में कोविड-19 बीमारी के किसी भी लक्षण वाले खिलाड़ी को अभ्यास से दूर रहने की सलाह दी गयी है। 

टॅग्स :क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या