ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में शुक्रवार को मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ। दरअसल, शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच में क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए गलती से मैथ्यू रेनशॉ ने विकेटकीपर का ग्लव्स पहने हुए एक थ्रो को कैच किया। नियमों के अनुसार किसी भी मैच में विकेटकीपर के अलावा कोई और फील्डर ग्लव्स पहनकर मैदान पर नहीं रह सकता है। इस गलती की भरपाई के लिए क्वींसलैंड टीम को पांच रन गंवाने पड़े।
मैथ्यू रेनशॉ की गलती से विपक्षी टीम को मिले 5 रन
दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मैट रेनशॉ स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान बल्लेबाज ने लेग-साइड में शॉट खेला। गेंद को पकड़ने के लिए क्वींसलैंड के विकेटकीपर जिमी पीयरसन दौड़े और इस दौरान उन्होंने अपना एक ग्लव्स मैदान पर गिरा दिया। रेनशॉ ने इसी दौरान यह ग्लव्स पहन लिया और जिमी के थ्रो को कैच करते हुए गेंदबाज की ओर बढ़ा दिया। इसके बाद उन्होंने ग्लव्स जिमी को वापस कर दिया। (और पढ़ें- JSW ने खरीदी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में हिस्सेदारी, जीएमआर ग्रुप के पास है मालिकाना हक)
हालांकि, तब तक अंपायरों की नजर में यह बात आ गई थी और क्वींसलैंड की गलती के लिए उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को अतिरिक्त 5 रन देने का फैसला किया।
क्या कहता है नियम
एमसीसी के क्रिकेट नियमों के अनुसार मैदान पर केवल विकेटकीपर को ही ग्लव्स पहनने की इजाजत है। देखिए, रेनशॉ द्वारा की गई गलती का पूरा वीडियो...
इस घटना के बाद रेनशॉ ने बताया कि जब उन्होंने ग्लव्स पहना तो उन्हें नियमों का ध्यान नहीं था और ऐसा गलती से हुआ। रेनशॉ के अनुसार, 'ग्लव्स मेरे करीब गिरा था, इसलिए मैंने सोचा कि इसे पहनकर गेंद को कैच करना मजेदार होगा। इसलिए मैंने ऐसा किया और तब नियमों का भी ध्यान मुझे नहीं था। मुझे लगा कि ये मजेदार होगा लेकिन कभी अंपायर मेरे पास आए और कहा पांच अतिरिक्त रन दूसरी टीम को दिए जाते हैं।'