SA Vs AUS: डरबन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 118 रनों से जीत, मिशेल स्टार्क ने झटके 9 विकेट

ऐडेन मार्कराम (143) और क्विंटन डि कॉक को छोड़ मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

By विनीत कुमार | Updated: March 5, 2018 14:38 IST2018-03-05T14:34:59+5:302018-03-05T14:38:58+5:30

australia defeats south africa in durban test mitchell starc clinches 9 wickets | SA Vs AUS: डरबन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 118 रनों से जीत, मिशेल स्टार्क ने झटके 9 विकेट

डरबन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की हार

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली है।  डरबन किंग्समीड मैदान पर खेले गए इस पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों की जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 5 और फिर दूसरी पारी में चार विकेट झटके। डरबन में खेले गए पिछले 8 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की यह छठी हार है। 

बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 417 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को 298 रनों पर सिमट गई। 

चौथे दिन ही तय हो गई थी हार!

दक्षिण अफ्रीकी की हार चौथे दिन ही तय हो गई थी जब दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 293 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे। पांचवें दिन के चौथे ओवर में दक्षिण अफ्रीका के आखिरी बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डि कॉक (83) पविलियन लौटे। मोर्ने मॉर्कन 3 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। (और पढ़ें- IPL 2018: ओपनिंग सेरेमनी की बदली तारीख, बजट भी घटाया गया)

ऐडेन मार्कराम का शतक हुआ बेकार

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के ऐडेन मार्कराम (143) और क्विंटन डि कॉक को छोड़ मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। पारी की शुरुआत करने आए मार्कराम ने 218 गेंदों में 19 चौके लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा थ्यूनिस डि ब्रूइन (36) ही दहाईं का आंकड़ा पार कर सके।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम केवल 162 रनों पर सिमट गई। इस पारी में एबी डिविलियर्स ने नाबाद 71 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 227 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 400 रनों से ज्यादा का लक्ष्य दिया। (और पढ़ें- SA Vs AUS: डेविड वॉर्नर विवादों में, ड्रेसिंग रूम लौटते हुए क्विंटन डि कॉक से भिड़े)

Open in app