आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 241 रन पर पारी समाप्त घोषित की

By भाषा | Updated: October 3, 2021 14:41 IST

Open in App

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), तीन अक्टूबर आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एकमात्र दिन रात्रि महिला टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे और अंतिम दिन रविवार को यहां डिनर से ठीक पहले अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 241 रन पर समाप्त घोषित की।

भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और इस तरह से उसे 136 रन की बढ़त मिली है।

आस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी 68 रन बनाकर नाबाद रही जबकि एशलीग गार्डनर ने 51 रन बनाये। भारत के लिये पूजा वस्त्राकर ने तीन जबकि झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो – दो विकेट लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या