क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास 9 करोड़ डॉलर रिजर्व, फिर भी कर रहा स्टाफ की सैलरी में कटौती

कोरोना के चलते आर्थिक तंगहाली झेल रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखा है...

By भाषा | Updated: May 19, 2020 14:22 IST2020-05-19T14:07:29+5:302020-05-19T14:22:01+5:30

Australia Cricketers Association lashes out at CA for cost-cutting measures amid COVID-19 crisis | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास 9 करोड़ डॉलर रिजर्व, फिर भी कर रहा स्टाफ की सैलरी में कटौती

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास 9 करोड़ डॉलर रिजर्व, फिर भी कर रहा स्टाफ की सैलरी में कटौती

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) के अध्यक्ष ग्रेग डायेर ने कोरोना वायरस महामारी के प्रभावों से निपटने के लिये स्टाफ के वेतन में कटौती के राष्ट्रीय बोर्ड के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि इससे खेल के स्वास्थ्य पर दीर्घकालिन दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे। 

आर्थिक तंगहाली झेल रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखा है, जबकि कार्यकारियों समेत चुनिंदा स्टाफ को 80 प्रतिशत वेतन मिल रहा है। इससे बोर्ड को 30 लाख डॉलर की बचत होगी। इस फैसले की निंदा इसलिये हो रही है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास करीब नौ करोड़ डॉलर रिजर्व हैं।

डायेर ने कहा, ‘‘मैं इससे दुखी हूं। मैंने जिंदगी भर इस खेल से प्यार किया है और अब महामारी के दौर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस तरह से पैसे बचा रहा है। इसकी तो आर्थिक स्थिति मजबूत होनी चाहिये खासकर दूसरे खेलों की तुलना में जिन पर कोरोना महामारी का सीधा असर पड़ा है। मौजूदा मॉडल पूरी तरह से गलत है और यह जारी रहा तो इसके दूरगामी दुष्परिणाम होंगे।’’

Open in app