ऑस्ट्रेलिया ने टी20 ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, क्रिस लिन-मैक्सवेल चमके

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 4, 2018 11:22 IST2018-02-04T11:15:36+5:302018-02-04T11:22:15+5:30

Australia beat New Zealand by 7 Wickets in T20 Tri-Series, Chris Lynn, Glenn Maxwell shines | ऑस्ट्रेलिया ने टी20 ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, क्रिस लिन-मैक्सवेल चमके

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को टी20 ट्राई सीरीज में 7 विकेट से हराया

क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सेवल की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ट्राई टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। वर्षा प्रभावित मैच में 15 ओवर में जीत के लिए मिले 95 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 11.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिस लिन ने  33 गेंदों में 44 रन की पारी और मैक्सेवल ने 24 गेंदों में 40 रन की जोरदार पारी खेली। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 117 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवरों में 95 रन का लक्ष्य मिला।

96 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 10 रन के स्कोर तक दोनों ओपनर आउट हो गए। वॉर्नर (6) और आर्की शॉर्ट (4) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सेवल ने धुआंधर बैटिंग की और तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11.3 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। क्रिस लिन ने 33 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन और मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम एंड्र्यू टाई (23/4) और बिली स्टैंलेक (15/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 38 रन कोलिन डि ग्रैंडहोम ने बनाए जबकि रॉस टेलर ने 24 रन की पारी खेली। 

Open in app