IPL 2021: क्रिस लीन की गलती के कारण आउट हुए रोहित शर्मा, निराश होकर गुस्से में लौटे पवेलियन और फिर...

Mumbai vs Bangalore, 1st Match: आईपीएल के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

By अमित कुमार | Published: April 9, 2021 07:59 PM2021-04-09T19:59:43+5:302021-04-09T20:29:31+5:30

umbai vs Bangalore Chris Lynn call Rohit Run Out mix-up out there and Rohit gone | IPL 2021: क्रिस लीन की गलती के कारण आउट हुए रोहित शर्मा, निराश होकर गुस्से में लौटे पवेलियन और फिर...

रोहित शर्मा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsमुंबई इंडियंस टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए।क्रिस लीन की गलत कॉल के कारण रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा।

MI vs RCB, 1st Match, Indian Premier League 2021: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने शानदार फॉर्म का परिचय दिया। वह अपनी पारी को और आगे बढ़ा पाते कि इससे पहले वह रन आउट हो गए। 

रोहित शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्रिस लीन ने शॉट खेलकर रोहित को रन लेने के लिए कॉल किया, लेकिन अंतिम मौके पर वह रन लेने से मुकड़ गए। इस तरह रोहित शर्मा 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। रन आउट होने के बाद रोहित निराश होकर गुस्से में पवेलियन लौटते नजर आए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ग्लेन मैक्सवेल, काइल जेमीसन और डैन क्रिस्टियन आरसीबी की तरफ से अपना पहला मैच खेलेंगे। 

देवदत्त पड्डिकल स्वास्थ्य कारणों से अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाये। रजत पाटीदार आईपीएल में पदार्पण करेंगे। एबी डिविलियर्स विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने क्रिस लिन और मार्को जेनसन को अंतिम एकादश में रखा है। उसके दो अन्य विदेशी खिलाड़ी कीरेन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट हैं। 

Open in app