स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की हुई सर्जरी, नहीं खेल सकी थीं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और सेमीफाइनल

Ellyse Perry: चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और सेमीफाइनल नहीं खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी का सफल ऑपरेशन किया गया है,

By भाषा | Published: March 26, 2020 9:09 AM

Open in App
ठळक मुद्देएलिस पैरी चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल सकी थींपैरी को इस सर्जरी बाद फिट होने में छह महीने का समय लग जाएगा

मेलबर्न: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी का ऑपरेशन सफल रहा।

ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट ने यह जानकारी दी। पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के अंतिम मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गयी थी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से मोट से कहा, ‘‘एलिस की हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन सफल रहा। इसके पहले चरण में उन्हें पूरी तरह से विश्राम करना होगा। अभी वह सिडनी में हैं।’’

पैरी को फिट होने में छह महीने का समय लग जाएगा और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला और भारत में महिला टी20 चैलेंज मैचों में नहीं खेल पाएंगी। कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि अभी दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं और ऐसे में संभावना है कि पैरी को ज्यादा मैचों से दूर नहीं रहना होगा। 

एलिस पैरी के बिना भी ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को एकतरफा अंदाज में 85 रन से हराते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीत लिया था।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या