ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज की फिरकी से हारा भारत-ए, मयंक अग्रवाल को छोड़ सभी ने किया निराश

मयंक अग्रवाल आखिर तक संघर्ष करते रहे और 80 रन बनाकर 9वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

By विनीत कुमार | Published: September 5, 2018 05:51 PM2018-09-05T17:51:05+5:302018-09-05T17:52:58+5:30

australia a beats india a in 1st unofficial test as jon holland takes six wickets | ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज की फिरकी से हारा भारत-ए, मयंक अग्रवाल को छोड़ सभी ने किया निराश

मयंक अग्रवाल (फोटो-ट्विटर)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 5 सितंबर: जॉन हॉलैंड की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया-ए ने बेंगलुरु में चार दिनों के पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 98 रनों की जीत हासिल कर ली है। भारत-ए के सामने जीत के लिए 262 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम खेल के चौथे और आखिरी दिन 163 रनों पर सिमट गई। 

भारत-ए की हार में सबसे बड़ी भूमिका बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जॉन हॉलैंड की रही जिन्होने 81 रन देकर 6 विकेट झटके। हॉलैंड के छह विकेट के अलावा ब्रेंडन डॉगइट को दो और क्रिस ट्रीमैन तथा ट्रेविस हेड को एक-एक सफलता मिली। 

खेल के तीसरे दिन मंगलवार को बनाए दो विकेट पर 63 रन बनाए से आगे खेलने उतरी भारत-ए की टीम को तीसरा झटका 106 रनों के योग पर लगा जब पहली पारी में नाबाद 91 रन बनाने वाले अंकित बावने बोल्ड हो गये। थोड़ी ही देर बाद पारी के 46वें ओवर में आर समर्थ भी ट्रेविस हेड की गेंद पर उन्हें की कैच थमा बैठे। इसके बाद टीम की पूरी बल्लेबाजी पटरी से उतर गई। अगले ही ओवर में श्रीकार भरत और फिर कुछ देर बाद ही गौतम भी बिना कोई रन बनाये आउट हो गये।

मयंक अग्रवाल हालांकि आखिर तक संघर्ष करते रहे और 80 रन बनाकर 9वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। गौरतलब है कि इससे पहले मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 243 रनों पर सिमट गई थी। सिराज ने 59 रन देकर 8 विकेट झटके जबकि ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 127 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

इसके बाद भारत-ए ने 274 रन बनाते हुए 31 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए ट्रेविस हेड ने अहम पारी खेली और टीम ने 292 रन बनाते हुए मेजबान के सामने 262 का लक्ष्य रखा था।  इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया-ए ने दो अनौपचारिक चारदिवसीय मैचों की सीरीड में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 8 सितंबर से शुरू होना है। 

Open in app