Aus vs SL: डेविड वॉर्नर की लगातार तीसरी फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की

Aus Vs SL: शुरुआती दो मैचों में नाबाद 100 और नाबाद 60 रन की पारियां खेलने वाले वॉर्नर ने 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 57 रन बनाकर नाबाद रहे।

By भाषा | Published: November 1, 2019 07:03 PM2019-11-01T19:03:12+5:302019-11-01T19:03:12+5:30

Aus Vs SL T20 Seris: David Warner fifty as Australia wins the t20 series by 3–0 | Aus vs SL: डेविड वॉर्नर की लगातार तीसरी फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की

डेविड वॉर्नर का लगातार तीसरा अर्धशतक (फोटो- आईसीसी)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हरायाश्रीलंका ने 143 का लक्ष्य दिया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 14 गेंद बाकी रहते हासिल किया लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने फार्म में चल रहे डेविड वार्नर के लगातार तीसरे अर्धशतक की बदौलत शुक्रवार को श्रीलंका को सात विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। घरेलू टीम ने पूरी श्रृखंला में दबदबा बनाये रखा और एडिलेड में 134 रन से और फिर ब्रिस्बेन में सात ओवर शेष रहते नौ विकेट से जीत हासिल की। श्रीलंका की बल्लेबाजी अब तक लचर रही थी लेकिन उसने तीसरे टी20 में कुसाल परेरा के 57 रन के दम पर छह विकेट पर 142 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

हालांकि लसिथ मलिंगा की अगुआई में उसके गेंदबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन-अप को चुनौती नहीं दे पाये जिसमें वार्नर अपना विकेट गंवाये बिना तीन पारियों में 217 रन बना चुके हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू में सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और वॉर्नर दोनों के कैच छूटे और इसका श्रीलंका को खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 69 रन की भागीदारी निभा ली। फिंच ने 37 रन की पारी में तीन बड़े छक्के जड़े। उन्हें लाहिरू कुमारा ने आउट किया।

स्टीव स्मिथ हालांकि नौ गेंद खेलने के बाद 13 रन के निजी स्कोर पर डीप में कैच आउट हुए। शुरुआती दो मैचों में नाबाद 100 और नाबाद 60 रन की पारियां खेलने वाले वॉर्नर ने 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 57 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें एशटन टर्नर का साथ मिला जिन्होंने 22 रन बनाये जिससे आस्ट्रेलिया ने 14 गेंद रहते तीन विकेट पर 145 रन बनाकर जीत हासिल की। इससे पहले फिंच ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने डिकवेला का विकेट पहली ही गेंद पर गंवा दिया।

कुसाल मेंडिस (13) और परेरा ने कुछ आक्रामकता दिखायी और कुछ चौके जमाये पर मेंडिस डीप स्क्वायर में लपके गये। इसके बाद परेरा और अविष्का फर्नांडो ने 43 रन की भागीदारी निभाकर स्कोर दो विकेट पर 65 रन तक पहुंचाया। यह भागीदारी श्रृंखला में टीम की सबसे बड़ी साझेदारी है। लेकिन जल्द ही फर्नांडो के 20 रन पर आउट होने से यह साझेदारी टूटी। 

 

Open in app