AUS VS SA: कमिंस और कोच मैकडोनाल्ड की राह पर चलेंगे!, ऑलराउंडर मिशेल ने कहा- नया प्रयोग नहीं करूंगा, उसी ढर्रे पर आगे बढ़ेंगे

AUS VS SA: पैट कमिंस अभी कलाई की चोट से उबर रहे हैं और अनुपस्थिति में 31 वर्षीय मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2023 12:27 IST2023-08-22T12:26:00+5:302023-08-22T12:27:48+5:30

AUS VS SA All-rounder Mitchell Marsh said Will follow path Pat Cummins and coach Andrew McDonald will not do new experiments continue same lines | AUS VS SA: कमिंस और कोच मैकडोनाल्ड की राह पर चलेंगे!, ऑलराउंडर मिशेल ने कहा- नया प्रयोग नहीं करूंगा, उसी ढर्रे पर आगे बढ़ेंगे

file photo

Highlightsहमारी टीम के अंदर बहुत अच्छा माहौल तैयार किया है।टी20 प्रारूप में मैं इसे बनाए रखूंगा तथा ऐसा माहौल तैयार करूंगा।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट का पूरा आनंद लेंगे।

AUS VS SA: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के आगामी दौरे में वह कप्तान के रूप में किसी तरह का नया प्रयोग नहीं करेंगे और इसके बजाय उसी ढर्रे पर आगे बढ़ेंगे जिस पर नियमित कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड चल रहे थे।

कमिंस अभी कलाई की चोट से उबर रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में 31 वर्षीय मार्श को ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। मार्श ने क्रिकेट.सीओ.एयू से कहा,‘‘मैं संभवत: किसी तरह के नए प्रयोग नहीं करूंगा। मेरा मानना है कि नेतृत्व कौशल के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज मैंने सीखी है वह स्वयं के प्रति ईमानदार रहना है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ कमिंस और मैकडोनाल्ड ने हमारी टीम के अंदर बहुत अच्छा माहौल तैयार किया है और उम्मीद है कि टी20 प्रारूप में मैं इसे बनाए रखूंगा तथा ऐसा माहौल तैयार करूंगा जिसमें खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट का पूरा आनंद लेंगे।’’

मार्श ने उम्मीद जताई कि भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के दौरान कमिंस उन पर भरोसा दिखाएंगे। उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि पैट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह कप्तानी करते हुए अन्य खिलाड़ियों पर भी निर्भर रहता है। वह शानदार भूमिका निभा रहा है।’’

मार्श ने कहा, ‘गेंदबाज होने के कारण प्रत्येक प्रारूप के प्रत्येक मैच में खेलना है उसके लिए संभव नहीं है और इसलिए ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर वह भरोसा कर सकता है। हमारे बीच अच्छी दोस्ती है और मैं जानता हूं कि वह मुझ पर और मैं उस पर भरोसा कर सकता हूं।’’ 

Open in app