Aus vs NZ: मार्नस लाबुशाने ने खेली 143 रनों की पारी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बनाए 416 रन

मार्नस लाबुशाने ने 240 गेंदों में 18 चौके और एक छक्के की मदद से 143 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

By सुमित राय | Published: December 13, 2019 4:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 416 रन बनाए।मार्नस लाबुशाने ने 240 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली।ट्रैविस हेड 97 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए।

मार्नस लाबुशाने (143) की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 416 रन बनाए हैं। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा यह मैच डे नाइट टेस्ट है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स सिर्फ 9 रन बनाकर कोलिन डी ग्रैंडहोम के शिकार बने। इसके बाद मार्नस लाबुशाने ने पहले डेविड वॉर्नर और फिर स्टीव स्मिथ के साथ पारी को संभाला।

वॉर्नर और स्मिथ दोनों को नील वैगनर ने अपना शिकार बनाया। दोनों बल्लेबाज 43-43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मैथ्यू वेड सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्नस ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

ट्रैविस हेड 97 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्नस लाबुशाने ने 240 गेंदों में 18 चौके और एक छक्के की मदद से 143 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा पैट कमिंस ने 20, मिसेल स्टार्क ने 30 और नाथन लायन ने 8 रनों की पारी खेली, जोश हेजलवुड बिना खाता खोले नाबाद लौटे।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और नील वैगनर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार-चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम और जीत रावल को एक-एक सफलता मिली।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडमार्नस लाबुशानेडेविड वॉर्नरस्टीव स्मिथटिम साउदी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या