AUS vs IND, 1st Test: बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने रविवार (24 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चल रहे 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के तीसरे सत्र के दौरान अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। सचिन ने अपने खेल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक बनाए थे, जबकि कोहली के नाम अब 14 मैचों में सात टेस्ट शतक हैं।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक
विराट कोहली – 7
सचिन तेंदुलकर – 6
सुनील गावस्कर – 5
वीवीएस लक्ष्मण – 4
चेतेश्वर पुजारा – 3
अपने सातवें शतक के साथ, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। रविवार को खेली गई 100 रनों की पारी ने कोहली को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा से आगे निकलने में भी मदद की है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (भारत)- 3630
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 2555
वीवीएस लक्ष्मण (भारत)- 2434
विराट कोहली (भारत)- 2147
राहुल द्रविड़ (भारत)- 2143
चेतेश्वर पुजारा (भारत)- 2074
माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 2049
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 2042
कोहली ने भारत की दूसरी पारी के 135वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया, जिसे मार्नस लाबुशेन ने फेंका था। दूसरी पारी में क्रीज पर रहने के दौरान कोहली ने कुल 143 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (27 गेंदों पर 38 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 77 रन जोड़े।
कोहली के शतक पूरा करने के बाद भारत ने 134.3 ओवर में 6 विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक अपने तीन विकेट भी गंवा दिए हैं और वह 522 रन पीछे है। जबकि भारत को मैच जीतने के लिए अब केवल 7 विकेट की दरकार है।