AUS vs IND: भारत के लिए लाजवाब रहा तीसरा दिन, जायसवाल-कोहली का शतक, कंगारू टीम को 534 रनों का लक्ष्य, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट

By रुस्तम राणा | Updated: November 24, 2024 15:46 IST2024-11-24T15:46:05+5:302024-11-24T15:46:05+5:30

AUS vs IND, 1st Test 3rd day Jaiswal and Kohli scored centuries, the Kangaroo team got a target of 534 runs, Team India needs 7 wickets to win | AUS vs IND: भारत के लिए लाजवाब रहा तीसरा दिन, जायसवाल-कोहली का शतक, कंगारू टीम को 534 रनों का लक्ष्य, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट

AUS vs IND: भारत के लिए लाजवाब रहा तीसरा दिन, जायसवाल-कोहली का शतक, कंगारू टीम को 534 रनों का लक्ष्य, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट

AUS vs IND, 1st Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारी की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया। 

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और लोकेश राहुल ने 77 रन की पारी खेली। जायसवाल और राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की। दूसरी पारी में क्रीज पर रहने के दौरान कोहली ने कुल 143 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (27 गेंदों पर 38 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 77 रन जोड़े। 

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में तीन विकेट पर 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 522 रन जबकि भारत को सात विकेट की दरकार है। भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर खेल रहे थे। 

Open in app