DDCA ने इस पूर्व तेज गेंदबाज को बनाया चयन समिति का चेयरमैन, भारत के लिए खेले सिर्फ 13 मैच

23 मार्च 1968 को दिल्ली में जन्मे अतुल वासन ने भारत के लिए 4 टेस्ट मुकाबलों में 10, जबकि 9 वनडे मैचों में 11 शिकार किए।

By भाषा | Published: August 28, 2019 05:43 PM2019-08-28T17:43:46+5:302019-08-28T17:44:56+5:30

Atul Wassan named Chairman of DDCA senior selection committee | DDCA ने इस पूर्व तेज गेंदबाज को बनाया चयन समिति का चेयरमैन, भारत के लिए खेले सिर्फ 13 मैच

DDCA ने इस पूर्व तेज गेंदबाज को बनाया चयन समिति का चेयरमैन, भारत के लिए खेले सिर्फ 13 मैच

googleNewsNext

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन को बुधवार को डीडीसीए की सीनियर चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया। वर्ष 2019-20 सत्र के लिये दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) पैनल में वासन के अलावा दो अन्य सदस्य अनिल भारद्वाज और विनीत जैन हैं।

डीडीसीए ने तीन सदस्यीय जूनियर चयन समिति भी गठित की है, जिसकी अध्यक्षता मयंक तेहलान करेंगे और इसके अन्य दो सदस्य चेतन शर्मा और प्रदीप चावला हैं। जूनियर चयन समिति अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-14 उम्र के बालकों के ग्रुप पर निगाह लगाए होगी।

23 मार्च 1968 को दिल्ली में जन्मे अतुल वासन ने भारत के लिए 4 टेस्ट मुकाबलों में 10, जबकि 9 वनडे मैचों में 11 शिकार किए। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर फरवरी 1990 से जनवरी 1991 तक का रहा है।

Open in app