Asian Games 2023: यह बहुत खास मौका, राष्ट्रगान बजाया और राष्ट्रीय ध्वज लहराया, मंधाना ने कहा- मेरी आंखों में आंसू थे, देखें वीडियो

Asian Games 2023: युवा तेज गेंदबाज टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 25, 2023 17:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 116 रन बनाये।श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।जिस दिन मेरा मैच था उस दिन नीरज चोपड़ा ने भी गोल्ड जीता था।

Asian Games 2023: भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्मृति मंधाना ने कहा कि यह बहुत खास बात है। यह चीज़ बस टीवी पर ही देखी थी। जिस दिन मेरा मैच था उस दिन नीरज चोपड़ा ने भी गोल्ड जीता था।

मैंने फोन कर बोला था कि मैं 10 मिनट देरी से आऊंगी क्योंकि उनका आखिरी राउंड चल रहा था, जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में आंसू थे, वास्तव में खुशी है कि हम भारतीय दल की पदक तालिका में योगदान दे सके।

शेफाली वर्मा ने कहा, "हम गोल्ड के लिए मेहनत करते हैं और हम जीते उसकी हमें खुश है। यह गर्व की भावना है। अगर (क्रिकेट) ओलंपिक में आएगा तो उसके लिए भी हम जान लगा देंगे।" टिटास साधू ने कहा कि यह वास्तव में एक खास एहसास है क्योंकि हमें हर दिन स्वर्ण पदक जीतने का मौका नहीं मिलता।

खासकर एशियाई खेल जैसे मंच पर... राष्ट्रगान बजने के साथ वहां खड़ा होना रोमांचकारी था, क्योंकि यह न केवल हमारे लिए बल्कि हमारे देश के लिए एक श्रद्धांजलि है। दीप्ति शर्मा की मां सुशिला शर्मा ने कहा, "मैं पूरी क्रिकेट टीम और भारत को बधाई देती हूं कि बेटियों ने इतना नाम रोशन किया।

यह गौरव की बात है कि भारत की बेटियां विदेश में जाकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। यह भारत की जीत है। दीप्ति शर्मा के भाई और कोच सुमित शर्मा ने बताया, "आज खुशी का दिन है... आज चीन में हिंदुस्तान का झंडा लहराया है। दीप्ति लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और आज भी उसने अच्छा कैच पकड़ा।"

चार दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रही साधू ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये। लेग स्पिनर देविका वैद्य ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने खराब शुरुआत की लेकिन बाद में लय पकड़ ली। भारत शुरू से ही स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

टॅग्स :एशियन गेम्सस्मृति मंधानाटीम इंडियाहरमनप्रीत कौर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या