एशिया इलेवन के मैच में कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं, बीसीसीआई कुछ इस तरह करेगा फैसला

Asia XI T20Is: बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश में खेले जाने वाले एशिया इलेवन के दो मैचों में कोहली समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्ध उनके कार्यभार पर निर्भर करेगी

By भाषा | Published: February 28, 2020 6:05 PM

Open in App

क्राइस्टचर्च: भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित दूसरे खिलाड़ियों के एशिया एकादश की टीम का प्रतिनिधित्व करने पर फैसला उनके कार्यभार प्रबंधन के मुताबिक होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती समारोह के तौर पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच दो टी20 मैचों की श्रृंखला करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश ने एशिया एकादश की जिस टीम की घोषणा की उसमें कोहली भी शामिल हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 21 और 22 मार्च को कोहली को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम छह सप्ताह के न्यूजीलैंड दौरे से छह मार्च को वापस लौटेगी और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए 10 मार्च को धर्मशाला में इकट्ठा होना है।

इस श्रृंखला की शुरुआत धर्मशाला में 12 मार्च को होगी। दूसरा मैच लखनऊ में 15 मार्च जबकि तीसरा कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल भी 29 मार्च से शुरू हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले सभी अनुबंधित क्रिकेटरों को अनिवार्य चिकित्सा परीक्षण और 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के मद्देनजर कार्यभार प्रबंधन से गुजरना होगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 10 खिलाड़ियों की सूची मांगी थी और हमें वहां पांच खिलाड़ियों को भेजने की संभावना है। अभी तक हमने किसी नाम की पुष्टि नहीं की है। कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन के परीक्षण से गुजरना होगा। इसके बाद ही हम खिलाड़ियों के नाम देंगे।’’

बीसीसीआई ने हमेशा कहता रहा है कि नियमित रूप से खेलने वाला कोई भी शीर्ष खिलाड़ी अगर ब्रेक चाहता है, तो उसे निश्चित रूप से शारीरिक रूप से स्वस्थ होने का समय दिया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘"अब यह कोहली पर निर्भर करेगा कि वह इसके लिये सहमति देते हैं या नहीं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आईपीएल में काफी यात्रा करनी होती है। इसके खत्म होने के बाद दूसरे देशों के साथ कई टी20 श्रृंखलाएं है।’’

टॅग्स :विराट कोहलीबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या