Highlightsमुझे क्रिकेट खेलना पसंद है- विराटमैं जो भी काम करता हूं उसमें पूरी तरह खुद को झोंक देता हूं- विराटकिसी भी कीमत पर टीम को जीत दिलाना चाहता हूं- विराट
दुबई: एशिया कप 2022 का आज (28 अगस्त) को आगाज हो रहा है। दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आज आमने सामने होंगे। यह मैच विराट कोहली का 100वां टी20 मुकाबला होगा। आराम का बाद वापसी कर रहे विराट कोहली इस मैच के लिए मैदान में उतरते ही पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने क्रिकेट के तीनो प्रारूप में 100 मैच खेले हैं। भारत-पाक के बीच होने वाले मैच से पहले विराट कोहली ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।
बीसीसीआई के लिए दिए एक साक्षात्कार में कोहली ने कहा, "लोग मुझसे पूछते हैं कि आप मैदान पर इतनी ऊर्जा कहां से लाते हैं? आप यह कैसे कर पाते हैं? दरअसल मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है। मैं रोज सुबह इस सोच के साथ उठता हूं कि आज का दिन मेरे लिए क्या लेकर आया है। मैं दिन में जो भी काम करता हूं उसमें पूरी तरह खुद को झोंक देता हूं। शुरुआत से ही यह मेरी आदत रही है। मैंअपनी ऊर्जा का हर इंच टीम के लिए खर्च करता हूं और किसी भी कीमत पर टीम को जीत दिलाना चाहता हूं।"
कोहली ने बताया कि यह सब उनके लिए सामान्य नहीं रहा है लेकिन अगर टीम के लिए जिम में कसरत करते समय सांस के लिए भी जूझना पड़ता है तो उन्हें यह मंजूर है। कोहली ने कहा कि इतने सालों से वह जो भी टीम के लिए मैदान पर कर रहे हैं उसके लिए उन्हें लगातार मेहनत करनी पड़ रही थी, लेकिन उन्हें इसका एहसास ही नहीं था।
बता दें कि लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे विराट के लिए एशिया कप बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। कोहली अगर इस टूर्नामेंट में रन नहीं बना पाते हैं तो टी20 विश्व कप के लिए टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़े हो जाएंगे। हालांकि विराट को टीम का पूरा समर्थन हासिल है। भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने विराट के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि हम कोहली को लेकर बाहर की टिप्पणियों को अधिक महत्व नहीं देते। विराट जैसा वर्ल्ड क्लाास खिलाड़ी, बाहर से लोग जो कह रहे हैं उससे प्रभावित नहीं होंगे।
राहुल ने कहा कि जब मैं 2 महीने तक चोटिल होने के कारण घर पर था तो मैं विराट कोहली को टीवी पर देख रहा था। ऐसा कभी नहीं लगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं। उन्होंने अपने लिए जो स्टैंडर्ड तय किए हैं, वह उसे हासिल नहीं कर पाए हैं। मुझे यकीन है कि वह देश के लिए अभी भी मैच जीतना चाहते हैं। अपने पूरे करियर में उन्होंने ऐसा ही किया है।
अगर विराट के रिकार्ड्स की बात की जाए तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक 102 टेस्ट मैचों में आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शाामिल हैं। वनडे में विराट ने 262 मैच खेले हैं। इसमें कोहली 43 शतक और 64 अर्धशतकों की मदद से 12 हजार से ज्यादा रन अपने नाम कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो विराट 99 मैचों में 3300 से अधिक रन बना चुके हैं। इसमें उनके नाम 30 अर्धशतक हैं।