Asia Cup T20: एशिया कप टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक, तारीख का ऐलान

Asia Cup T20: एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था और भारत चैंपियन बना था। भारत ने टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में अपना 7वां खिताब जीता था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 20, 2022 3:02 PM

Open in App
ठळक मुद्देदूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका ने 5 खिताब जीते हैं।पाकिस्तान ने 2 चैंपियनशिप जीती हैं।1983 में स्थापित किया गया था।

Asia Cup T20: एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आम सालाना बैठक के बाद घोषणा की कि श्रीलंका 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। एशिया कप एशियाई टीमों के लिए पुरुषों का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है।

इसे 1983 में स्थापित किया गया था। एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था और भारत चैंपियन बना था। भारत ने टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में अपना 7वां खिताब जीता था। दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका ने 5 खिताब जीते हैं और पाकिस्तान ने 2 चैंपियनशिप जीती हैं।

महाद्वीप की सभी पांच टेस्ट टीमें - भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका - टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिसमें एक और एशियाई टीम होगी जिसका फैसला 20 अगस्त से होने वाले वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के बाद होगा। एसीसी ने अपनी एजीएम के बाद ट्वीट किया, ‘‘एशिया कप 2022 (टी20 प्रारूप) का आयोजन इस साल श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जायेगा।

इसके लिये क्वालीफायर 20 अगस्त 2022 के बाद खेले जायेंगे। ’’ टूर्नामेंट का पिछला चरण 2018 में खेला गया था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 चरण को स्थगित करना पड़ा था। श्रीलंका को 2020 चरण की मेजबानी करनी थी लेकिन महामारी के कारण पहले इसे 2021 में स्थगित कर दिया गया।

जिसके बाद फिर इसे 2022 में कराने का फैसला किया गया। पाकिस्तान को पहले 2022 एशिया कप की मेजबानी करनी थी, अब वह 2023 चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में जुड़ने वाली छठी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से होगी। 

टॅग्स :एशिया कपश्रीलंका क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमबीसीसीआईआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या