Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान को हराना चुनौतीपूर्ण होगा, अश्विन ने कहा-बाबर और रिजवान की जोड़ी खतरनाक, तेज बॉलर सबसे बेहतर

Asia Cup 2023: अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे तो एशिया कप और विश्व कप में पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2023 16:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान का सामना पहले मैच में नेपाल से, जबकि दो सितंबर को टक्कर भारत से होगी।टेप बॉल क्रिकेट की वजह से उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहते हैं। बल्लेबाजी भी बल्ले और 2000 के दशक में अच्छी रही है।

Asia Cup 2023: भारत के शीर्ष स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तान को हराना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी उसे और खतरनाक बनाते हैं। पाकिस्तान टीम हाल में बेहतर प्रदर्शन किया है।

भारत और पाकिस्तान दोनों को खिताब के प्रबल दावेदार बताते हुए अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे तो एशिया कप और विश्व कप में पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी।’ पाकिस्तान का सामना पहले मैच में नेपाल से होगा जबकि दो सितंबर को उसकी टक्कर भारत से होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पिछले तीनों वनडे जीते हैं। अश्विन का मानना है कि पाकिस्तानी टीम की गहराई उसे एशिया कप और विश्व कप में प्रबल दावेदार बनाती है। उन्होंने कहा ,‘पाकिस्तान के पास असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

टेप बॉल क्रिकेट की वजह से उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहते हैं। उनकी बल्लेबाजी भी बल्ले और 2000 के दशक में अच्छी रही है। लेकिन विभिन्न टी20 लीगों में खेलने से पिछले पांच छह साल में उनकी बल्लेबाजी फिर बेहतर हुई है। पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा वे बिग बैश लीग में भी खेल रहे हैं।’

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनएशिया कपआईसीसी वर्ल्ड कपबाबर आजम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या