Asia Cup 2023: लाहिरू, दुष्मंता और हसारंगा के बाद तेज गेंदबाज मदुशनाका चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल, जानें चेयरमैन सिल्वा ने क्या कहा

Asia Cup 2023: दिलशान मदुशनाका सोमवार को टीम के चोटिल गेंदबाजों की सूची में जुड़ गये जिसमें लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चामीरा और वानिंदु हसारंगा शामिल हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2023 19:48 IST2023-08-28T19:47:13+5:302023-08-28T19:48:32+5:30

Asia Cup 2023 Lahiru Kumara, Dushmanta Chameera Wanindu Hasaranga Dilshan Madushanaka list injured players know what chairman Arjun de Silva said | Asia Cup 2023: लाहिरू, दुष्मंता और हसारंगा के बाद तेज गेंदबाज मदुशनाका चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल, जानें चेयरमैन सिल्वा ने क्या कहा

file photo

Highlights विश्व कप से पहले फिटनेस हासिल नहीं कर पायें। विश्व कप के शुरुआती हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध लगता है।जून और जुलाई में टीम की विश्व कप क्वालीफायर सफलता में अहम रही थी।

Asia Cup 2023: सह मेजबान श्रीलंका की एशिया कप की तैयारियों को एक और झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज दिलशान मदुशनाका सोमवार को टीम के चोटिल गेंदबाजों की सूची में जुड़ गये जिसमें लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चामीरा और वानिंदु हसारंगा शामिल हैं।

श्रीलंका क्रिकेट की चिकित्सा समिति के चेयरमैन अर्जुन डि सिल्वा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ को बताया कि मदुशनाका शुक्रवार को अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गये और हो सकता है वह विश्व कप से पहले फिटनेस हासिल नहीं कर पायें। रिपोर्ट के अनुसार चामीरा भी चोटिल होने के कारण एशिया कप में नहीं खेल पायेंगे और विश्व कप के शुरुआती हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध लगता है।

लेग स्पिनर हसारंगा भी जांघ की चोट से उबर रहे हैं और इस खबर के अनुसार उनका भी एशिया कप के कुछ हिस्से में नहीं खेलने की संभावना है। कुमारा, चामीरा और मदुशनाका की तिकड़ी जून और जुलाई में टीम की विश्व कप क्वालीफायर सफलता में अहम रही थी।

इनकी अनुपस्थिति में श्रीलंका को कासुन रजीता, प्रमोद मदुशान और माथिशा पाथिराना पर निर्भर रहना पड़ सकता है जबकि हसारंगा की जगह लेने के लिए उनके पास दुनिथ वेलालागे और दुशान हेमंता के विकल्प मौजूद हैं। श्रीलंका एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

Open in app