Asia Cup : फाइनल में भारत और श्रीलंका 8वीं बार आमने-सामने, रोहित के सामने सचिन को पीछे छोड़ने का मौका, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत और श्रीलंका, एशिया कप 1988, 1990/91, 1995, 1997, 2004, 2008, औऱ साल 2010 एशिया कप के फाइनल में भिड़ चुके हैं। इनमें से चार बार बाजी मारी है जबकि तीन बार श्रीलंका को सफलता मिली है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 17, 2023 1:47 PM

Open in App
ठळक मुद्दे खिताबी मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका सात बार आमने-सामने आ चुके हैं टीम इंडिया ने चार मुकाबले जीते, जबकि श्रीलंका को तीन फाइनल में जीत मिली

Asia Cup 2023 Final India vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 के फाइनल में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच चैंपियन बनने की जंग होगी। इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों टीमें 7 बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने आ चुकी हैं। ये आठवां मौका है जब भारत और श्रीलंका के बीच एशिया का बादशाह बनने की जंग होगी। ओवरआल आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया 10वीं बार एशिया कप के फाइनल पहुंची है। श्रीलंका की टीम एशिया कप में 11वीं बार फाइनल में पहुंची है।

भारत और श्रीलंका, एशिया कप 1988, 1990/91, 1995, 1997, 2004, 2008, औऱ साल 2010 एशिया कप के फाइनल में भिड़ चुके हैं। इनमें से चार बार बाजी मारी है जबकि तीन बार श्रीलंका को सफलता मिली है। हालांकि अगर टीम की मजबूती देखें तो इससे पहले दोनों ही टीमें बराबर नजर आती थीं लेकिन श्रीलंका की मौजूदा टीम भारत के सामने कमजोर नजर आती है। बावजूद इसके श्रीलंका अपने घरेलू मैदान में खेल रहा है और इसलिए भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा।

 मैच का आयोजन आर.प्रेमदासा स्टेडियम में किया जाना है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करती है ऐसे में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। बंग्लादेश के खिलाफ जिन पांच खिलाडियों को आराम दिया गया था उन सबकी वापसी तय है। विराट, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और सिराज का खेलना तय है। 

कोलंबो में बारिश की संभवाना है,लेकिन मैच के लिए सोमवार को रिजर्व डे भी रखा गया है। कोलंबो में 17 सितंबर 2023 को दोपहर 1 बजे के आसपास भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन अब तक इसके कोई संकेत नहीं हैं। इस समय मौसम साफ और धूप निकली हुई है।

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित के पास तेंदुलकर को भी पछाड़ने का मौका है।  ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 250वां मुकाबला है। एशिया कप में सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं। रोहित उनसे सिर्फ  32 रनों से पीछे हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप, शार्दुल, बुमराह और सिराज

टॅग्स :एशिया कपभारत vs श्रीलंकारोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या