एशिया कप: फाइनल से पहले बांग्लादेशी कप्तान का बयान, 'भारत को टक्कर देने के लिए सुधारना होगा अपना खेल'

Mashrafe Mortaza: बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ अपनी टीम का प्रदर्शन सुधारने की बात कही है

By भाषा | Published: September 27, 2018 06:02 PM2018-09-27T18:02:10+5:302018-09-27T18:02:10+5:30

Asia Cup 2018: We need to improve our performance for Final vs India, says Mashrafe Mortaza | एशिया कप: फाइनल से पहले बांग्लादेशी कप्तान का बयान, 'भारत को टक्कर देने के लिए सुधारना होगा अपना खेल'

मशरफे मुर्तजा ने दी फाइनल में बांग्लादेश को प्रदर्शन सुधारने की नसीहत

googleNewsNext

अबू धाबी, 27 सितंबर: बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि अगर उनकी टीम को शुक्रवार को एशिया कप फाइनल में भारत को चुनौती देनी है तो उसे सभी विभागों में सुधार करना होगा। बांग्लादेश ने बुधवार को सुपर चार मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना भारत से होगा। 

मुर्तजा ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि भारत काफी मजबूत और दुनिया में नंबर एक टीम है। हमें अब भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'हमें शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) की कमी खलेगी लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया है। अब जबकि एक मैच बचा है तब उम्मीद है कि खिलाड़ी दमदार खेल का प्रदर्शन करेंगे।'

शाकिब अंगुली में चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं जबकि तमीम शुरुआती मैच में चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे। 

मुर्तजा ने पाकिस्तान पर अपनी जीत के बारे में कहा, 'गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई विशेषकर तब जबकि हमने बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। हमने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया। अमूमन मैं गेंदबाजी का आगाज करता हूं लेकिन इस मैच में (मेहदी हसन) मिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की।' 

उन्होंने कहा, 'मुशी (मुशफिकुर रहीम) और (मोहम्मद) मिथुन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।' 

Open in app