धवन एशिया कप में बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग में भी छाए, ये रिकॉर्ड बनाकर कर ली सचिन-द्रविड़ की बराबरी

भारत एशिया कप में अब तक अपने तीनों मैच जीतने में सफल रहा है और खिताब का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2018 4:32 PM

Open in App

नई दिल्ली, 22 सितंबर: इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष करते नजर आये टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जारी एशिया कप में एक बार फिर लय में नजर आ रहे हैं। धवन एशिया कप में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मैच में बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने फील्डिंग में भी एक कमाल किया। धवन ने किसी एक वनडे मैच में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।    

धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 4 कैच लेते हुए ये कमाल किया। धवन ने इस मैच में नजमुल हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान कैच लिया। इसके साथ ही वे किसी एक मैच में विकेटकीपर से इतर चार कैच लेने वाले सातवें भारतीय फील्डर बन गये। 

धवन से पहले सुनील गावस्कर (शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ, 1985), मोहम्मद अजहरुद्दीन (टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ, 1997), सचिन तेंदुलकर (ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ, 1998) और राहुल द्रविड़ (टोरंटो में वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1999), मोहम्मद कैफ (जोहांसबर्ग में श्रीलंका के खिलाफ, 2003), और वीवीएस लक्ष्मण (पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ, 2004) एक मैच में चार कैच लेने का कारनामा कर चुके हैं।

वैसे, किसी एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जॉन्टी रोड्स के नाम है। रोड्स ने 1993 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 कैच लेने का कमाल किया था।

बहरहाल, धवन जारी एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से भी छाए हुए हैं। धवन ने अब तक तीन पारियों में 213 रन बनाए हैं और इस टूर्नामेंट के इस सत्र में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने 96.38 की औसत से ये रन बनाये हैं।

धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 47 गेंदों पर 40 रन बनाये और भारत की 7 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य था और धवन ने रोहित शर्मा के साथ खेलते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही एमएस धोनी ने भी 33 रन बनाये।

भारत एशिया कप में अब तक अपने तीनों मैच जीतने में सफल रहा है और खिताब का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। भारत को अपना अगला मुकाबला अब पाकिस्तान से रविवार को खेलना है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है। 

टॅग्स :एशिया कपशिखर धवनसचिन तेंदुलकरमोहम्मद कैफसुनील गावस्करभारत vs बांग्लादेशरोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या