एशिया कप: मनीष पाण्डेय ने पाकिस्तान के खिलाफ किया कमाल, पकड़ा ऐसा लाजवाब कैच दुनिया रह गई हैरान

Manish Pandey: मनीष पाण्डेय ने एशिया कप के मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का बाउंड्री लाइन पर एक यादगार कैच पकड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2018 4:20 PM

Open in App

दुबई, 20 सितंबर: टीम इंडिया ने बुधवार को एशिया कप 2018 में दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 21 ओवर बाकी रहते हुए 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को 162 रन पर समेटने के बाद सिर्फ 29 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस मैच में पाकिस्तान को सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाजों का जबर्दस्त योगदान रहा लेकिन इस मैच में नहीं खेलने के बावजूद मनीष पाण्डेय ने फील्डिंग में जो कारनामा किया उसने सभी को हैरान कर दिया। 

हार्दिक पंड्या के चोटिल होने पर सब्सटीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान में उतरे मनीष ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद का 25वें ओवर में केदार जाधव की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर एक ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा कि फैंस ने उसकी जमकर तारीफ की। मनीष पाण्डेय के इस कमाल के कैच की बदौलत भारत ने पाकिस्तानी कप्तान को सिर्फ 6 रन के निजी स्कोर पर पविलियन की राह दिखा दी। 

मनीष पाण्डेय के इस शानदार कैच की सोशल मीडिया में खूब तारीफ हुई और इनमें खुद एक बेहतरीन फील्डर रहे मोहम्मद कैफ भी शामिल हैं। पढ़िए मनीष पाण्डेय के इस कैच पर सोशल मीडिया में आई कैसी प्रतिक्रियाएं।

भारत ने पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को रोहित शर्मा (52) के अर्धशतक और शिखर धवन (46) की शानदार बैटिंग की बदौलत सिर्फ 29 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने 126 गेंदें बाकी रहते हुए जीत हासिल की जो उसकी पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत है।

टॅग्स :मनीष पाण्डेभारत vs पाकिस्तानएशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या