एशिया कप 2018 के लिए 1 सितंबर को होगा टीम इंडिया का ऐलान, धोनी समेत इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Asia Cup 2018: एशिया कप 2018 के लिए भारतीय टीम का चयन 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई चयन समिति की बैठक में किया जाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 31, 2018 10:58 IST2018-08-31T10:58:15+5:302018-08-31T10:58:15+5:30

Asia Cup 2018: Indian squad will be announced on September 1 | एशिया कप 2018 के लिए 1 सितंबर को होगा टीम इंडिया का ऐलान, धोनी समेत इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

एशिया कप के लिए 1 सितंबर को होगा भारतीय टीम का ऐलान

नई दिल्ली, 31 अगस्त: सितंबर में यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 1 सितंबर को बीसीसीआई चयन समिति की  मुंबई में होने वाली बैठक में किया जाएगा। बीसीसीआई ने बताया है कि चयन समिति के अध्यक्ष एमएस के प्रसाद, शरणदीप सिंह और देवांग गांधी की तीन सदस्यीय चयन समिति मुंबई में होने वाली बैठक के बाद भारतीय टीम का ऐलान करेगी। अब तक इस टूर्नामेंट के लिए सिर्फ बांग्लादेश ने ही अपनी टीम का ऐलान किया है। 

एशिया कप 2018 का आयोजन 15 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में किया जा रहा है। भारत को  ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वॉलिफायर टीम के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है। इस टूर्नामेंट की क्वॉलिफायर टीम  का निर्णय यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के विजेता से होगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में एमएस धोनी की वापसी होगी लेकिन साथ ही युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। साथ ही पीठ की चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी भी लगभग तय हैं, जिन्होंने भारत ए के लिए हाल ही में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ मैच में तीन विकेट झटके हैं।  

भारतीय पेस अटैक की जिम्मेदारी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के संभालने की उम्मीद है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी। लेकिन पेसर की मददगार यूएई की विकेट पर प्लेइंग इलेवन में इनमें से किसी एक को ही मौका मिलेगा।

एशिया कप 218 का आयोजन 50 ओवर के फॉर्मेट में होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारचीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को क्वॉलिफायर टीम के खिलाफ करेगी। इसके अगले ही दिन 19 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। एशिया कप 2018 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। 

पिछले एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में 2016 में बांग्लादेश में किया हुआ था, जिसमें धोनी की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था। अब तक हुए 13 टूर्नामेंट में से भारत ने सर्वाधिक छह बार एशिया कप खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका ने 5 और पाकिस्तान ने दो बार ये खिताब जीता है।  

Open in app