एशिया कप: पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर कप्तान का बयान, 'मैं पिछली छह रातों से सो नहीं पाया'

Sarfraz Ahmed: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि टीम के खराब प्रदर्शन से वह कई रातों से सो नहीं पाए हैं

By भाषा | Published: September 28, 2018 10:46 AM2018-09-28T10:46:22+5:302018-09-28T10:46:22+5:30

Asia Cup 2018: I could not sleep since last six nights, says Pakistan captain Sarfraz Ahmed | एशिया कप: पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर कप्तान का बयान, 'मैं पिछली छह रातों से सो नहीं पाया'

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद और रोहित शर्मा

googleNewsNext

दुबई, 28 सितंबर: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने खुलासा किया है कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के दौरान छह रात उन्हें नींद नहीं आई। पाकिस्तान को बुधवार को अबू धाबी में सुपर चार के करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम दुबई में शुक्रवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रही।

फाइनल में बांग्लादेश की भिड़त गत चैंपियन भारत से होगी। पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ दोनों मैचों में क्रमश: आठ और नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सरफराज ने कहा कि कप्तानी के दबाव और रन नहीं बनाने के कारण उनकी कई रातें काफी खराब गुजरी।

सरफराज ने कहा, 'देखिए, कप्तानी का दबाव हमेशा होता है। पाकिस्तानी कप्तान, चाहे वे कोई भी हों, उन पर हमेशा दबाव होता है।' 

उन्होंने कहा, 'बेशक जब आप प्रदर्शन नहीं कर रहे हों और टीम हार रही हो तो अधिक दबाव होता है। सच्चाई यह है कि अगर मैं कहूंगा कि मैं पिछली छह रात से नहीं सोया तो कोई मेरा विश्वास नहीं करेगा लेकिन यह जीवन का हिस्सा है।' 

Open in app