एशिया कप: भुवनेश्वर और चहल हैं बेहतरीन रिकॉर्ड के करीब, पाकिस्तान से सुपर फोर की भिड़ंत

Bhuvneshwar Kumar, Yuzvendra Chahal: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में भुवनेश्वर और चहल बना सकते हैं ये नए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 23, 2018 10:42 AM

Open in App

दुबई, 23 सितंबर: भारतीय टीम एशिया कप 2018 में अब तक अपने तीनों मैच जीतते हुए शानदार फॉर्म में है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक हॉन्ग कॉन्ग, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार बनी हुई है। अब रविवार को भारतीय टीम का सामना सुपर फोर के दूसरे मैच में पाकिस्तान से होगा, जिसे जीतते हुए उसकी नजरें फाइनल में पहुंचने पर होंगी।

इस मैच में टीम इंडिया के दो गेंदबाजों के पास बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के मैच में शानदार रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा।

भुवनेश्वर 100 वनडे विकेट से चार कदम दूर

भुवनेश्वर कुमार ने दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 90 वनडे मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं। भुवी को अपने 100 वनडे विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है। वह शानदार फॉर्म में हैं और बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 विकेट झटकते हुए दो मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही भुवी के पास अपने 100 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

युजवेंद्र चहल के पास 50 विकेट पूरा करने का मौका

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल वनडे में अपने 50 विकेट पूरा करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। चहल ने अब तक 29 मैचों में 48 विकेट झटके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनके पास 50 वनडे विकेट पूरा करने का मौका होगा। हालांकि इस एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद से पिछले दो मैचों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

टॅग्स :भुवनेश्वर कुमारयुजवेंद्र चहलभारत vs पाकिस्तानएशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या