IND vs PAK: कैसा रहा है भारत-पाक के बीच पिछला 10 मुकाबला, जानिए कौन किस पर पड़ा भारी

Asia Cup 2018: भारत और पाकिस्तान की टीमें करीब 15 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे को चुनौती देने को तैयार हैं।

By सुमित राय | Published: September 18, 2018 11:56 AM2018-09-18T11:56:48+5:302018-09-18T12:16:35+5:30

Asia Cup 2018: A look back at the last 10 India vs Pakistan matches | IND vs PAK: कैसा रहा है भारत-पाक के बीच पिछला 10 मुकाबला, जानिए कौन किस पर पड़ा भारी

भारत-पाक की टीमें आखिरी बार जून 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं।

googleNewsNext

नई दिल्ली, 18 सितंबर। भारतीय टीम हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप 2018 का आगाज कर रही है, लेकिन सभी की नजरें बुधवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर है। दोनों टीमें करीब 15 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे को चुनौती देंगी। आखिरी बार दोनों टीमें जून-2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं। इस बार माना जा रहा है क्रिकेट फैंस को कम से कम दो बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, अगर ये दोनों फाइनल में पहुंचे तो इसी टूर्नामेंट में तीसरी बार भी ये चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आखिरी 10 मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल - 18 जून 2017

भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार जून 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ीं थीं। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने बाजी मारी थी और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गंवाकर 338 रन बनाया। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की टीम पूरी तरह फ्लॉप हुई और 158 पर ऑल आउट हो गई। इस मैच को 180 रनों से जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने आईसीसी के इवेंट में भारत को न हराने पाने का सिलसिला भी तोड़ दिया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप मैच - 4 जून 2017

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले भारत और पाकिस्तान का सामना ग्रुप स्टेज में भी हुआ था। ग्रुप स्टेज में हुए मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी थी और डकवर्थ लुइस नियम से मैच 124 रनों से अपने नाम किया था। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 319 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने फिर मैच रोका और पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पाक टीम 33.4 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

एशिया कप 2016 ग्रुप मैच - 4 मार्च 2016

एशिया कप में आखिरी बार भारत और पाकिस्तान का सामना 4 मार्च 2016 को हुआ था। हालांकि यह मैच टी-20 था और इस मैच में भारत ने पाक को 5 विकेट से हरााया था। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने 15.3 ओवर में 85 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप - 19 मार्च 2016

भारतीय टीम का सामना आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के ग्रुप मैच में हुआ था। इस मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 - 15 फरवरी 2015

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान का सामना 50 ओवर के वर्ल्ड कप में 15 फरवरी 2015 को हुआ था। इस मैच को भारतीय टीम ने 76 रनों से अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट गंवाकर 300 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

एशिया कप - 2 मार्च 2014

2 मार्च 2014 को भारत और पाकिस्तान का सामना एशिया कप में हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत को एक विकेट से मात दी थी। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 49.4 ओवर में 9 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी - 15 जून 2013

साल 2013 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 जून 2013 को हुआ था, जिसमें भारत ने पाक को 8 विकेट से हराया था। बारिश से प्रभावित इस मैच में 40 ओवर का किया गया, लेकिन पाकिस्तान की टीम 39.4 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद फिर बारिश ने मैच रोका और भारत को 22 ओवर में 102 रन बनाने का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान का भारत दौरा (तीसरा वनडे) - 6 जनवरी 2013

भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज आखिरी बार साल 2012-13 में खेला गया था जब पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज पर पाकिस्तान की टीम ने 2-1 से कब्जा किया था। तीसरे वनडे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम 48.5 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान का भारत दौरा (दूसरा वनडे) - 3 जनवरी 2013

भारत और पाकिस्तान के बीच 3 जनवरी 2013 को खेले गए दूसरे वनडे को पाक टीम ने 85 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। इस में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान का भारत दौरा (पहला वनडे) - 30 दिसंबर 2012

भारत दौरे पर आई पाकिस्तान टीम ने पहला वनडे मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली थी। 30 दिसंबर 2012 को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 227 बनाए थे। इसके बाद पाक टीम ने 48.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य अपने नाम कर लिया था।

जानिए कैसा रहा है भारत-पाक का रोमांचक इतिहास

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 1984 में हुए पहले एशिया कप से भिड़ती आ रही हैं। अब तक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 12 मैचों में से भारत ने 6 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो भारत और पाकिस्तान आज तक वनडे में 129 बार टकराए हैं। जहां भारत ने 52 और पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते, 4 मैच बेनतीजा रहे। यूएई में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है। यहां दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से सिर्फ 7 मुकाबले भारत ने जीते वहीं 19 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी। (Graphic Credit : Sandeep Dhayma)

Open in app