रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने बताया, घर के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के दस सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाये गए ।

By भाषा | Updated: April 30, 2021 23:41 IST2021-04-30T21:54:38+5:302021-04-30T23:41:03+5:30

Ashwin's wife told, ten members of the house are corona positive | रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने बताया, घर के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने बताया, घर के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

Highlightsअश्विन की पत्नी ने शुक्रवार को कहा कि परिवार के दस सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए ।

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के दस सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाये गए ।

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिये रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था ।

प्रीति ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किन हालात से गुजरा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे पॉजिटिव हो गए । अलग अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे । पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा । तीन में से एक अभिभावक घर लौट आये हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टीका लगवा लीजिये । अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिये ।’’

प्रीति ने कहा ,‘‘मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है ।पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था । हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था । यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app