IND vs ENG, 2nd Test, England tour of India, 2021: रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 134 रनों पर ऑल आउट कर दिया। अश्विन ने 5 विकेट झटककर भारत की पकड़ इस मैच में बेहद मजबूत कर दी है। 5 विकेट झटकने के साथ ही अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अपने 76 टेस्ट मैचों के करियर में अश्विन ने कुल 391 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 200 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। अश्विन से पहले दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज ने ये कमाल नहीं किया था और वो इस कामयाबी को हासिल करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर भी बने। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन रविवार को हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर 266 विकेट 22.67 के औसत से चटकाये हैं। महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिये हैं।
कुंबले भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं जिनके नाम 619 विकेट हैं। हरभजन इस सूची में 417 विकेट से तीसरे और 400 विकेट के करीब बढ़ रहे अश्विन चौथे स्थान पर हैं। कपिल देव इस सूची में 434 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं।