एशेज सीरीजः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भारतीय टीम से लेंगे मदद, जानिए क्यों

Ashes Series: भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच में महज 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद 0-1 से पिछड़ गयी थी लेकिन टीम ने कप्तान विराट कोहली और कुछ शीर्ष गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में चार मैचों की सीरीज में शानदार जीत दर्ज की।

By भाषा | Published: October 11, 2021 9:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देछह-सात महीनों में दुनिया की शीर्ष दो टीमों के खिलाफ खेला है और उससे बहुत कुछ सीखा है।हम भारत का अनुसरण करेंगे हैं, उन्होंने वहां कैसी योजना अपनाई थी।इंग्लैंड की टीम 2015 के बाद फिर से इसे जीतने की कोशिश करेगी।

Ashes Series: इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि उनकी टीम एशेज सीरीज में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने के लिए भारतीय टीम की रणनीति से सबक लेना चाहेगी, जिसने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में पिछड़ने के बाद आश्चर्यजनक रूप से वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी।

भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच में महज 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद 0-1 से पिछड़ गयी थी लेकिन टीम ने कप्तान विराट कोहली और कुछ शीर्ष गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में चार मैचों की सीरीज में शानदार जीत दर्ज की।

‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट में सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम (एशेज में) बहुत प्रतिस्पर्धी होंगे। ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ वर्षों में बहुत मजबूत रहा है और हमें उनका सम्मान करना होगा। लेकिन हमने पिछले छह-सात महीनों में दुनिया की शीर्ष दो टीमों के खिलाफ खेला है और उससे बहुत कुछ सीखा है।’’

कोच ने कहा, ‘‘ हम भारत का अनुसरण करेंगे हैं, उन्होंने वहां कैसी योजना अपनाई थी। उन्होंने एक ‘गेम प्लान’ दिखाया है जो वहां पर सफल रहा और इसलिए हम उनसे सीखेंगे। मुझे दृढ़ विश्वास है कि हम कुछ खास कर सकते हैं।’’ एशेज सीरीज का आगाज आठ दिसंबर से होगा और इंग्लैंड की टीम 2015 के बाद फिर से इसे जीतने की कोशिश करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में भारत जैसी शीर्ष टीमों के साथ खेलने के बाद उनकी टीम मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ समय में मजबूती से संघर्ष किया है। हमें इस दौरान कुछ सफलता मिली और हमने साबित कर दिया है कि हम भारत को टक्कर दे सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे खिलाड़ियों ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का सामना किया है। उन्होंने इस बात को महसूस किया है कि अपना स्तर कैसा ऊपर उठाना है। हमने उनके खिलाफ सफलता का स्वाद भी चखा है।’’ 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डएशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या