बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रूट का पलटवार, कहा- 'इंग्लैंड ड्रेसिंग के रूम के बारे में पोंटिंग कुछ नहीं जानते'

पोंटिंग ने पर्थ में इंग्लैंड की हार के बाद रूट को छोटा बच्चा बताया था जिसके हाथों में इंग्लैंड की कमान है। पोटिंग ने यहां तक कहा था कि रूट का उनकी ही टीम में कोई सम्मान नहीं करता।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 25, 2017 17:25 IST2017-12-25T17:18:39+5:302017-12-25T17:25:07+5:30

ashes boxing day test Joe Root says Ricky Ponting knows nothing about England dressing room | बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रूट का पलटवार, कहा- 'इंग्लैंड ड्रेसिंग के रूम के बारे में पोंटिंग कुछ नहीं जानते'

जो रूट का पोटिंग पर पलटवार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह न तो इंग्लैंड की टीम के बारे में कुछ जानते हैं और न ही उन्हें इस बारे में कुछ भी पता है कि इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है। दरअसल, पोंटिंग ने पर्थ में हार के बाद इंग्लैंड के सीरीज गंवाने के बाद रूट को छोटा बच्चा बताया था जिसके हाथों में इंग्लैंड की कमान है। पोटिंग ने यहां तक कहा था कि रूट का उनकी ही टीम में कोई सम्मान नहीं करता। इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच हारकर पहले ही एशेज गंवा चुकी है।

स्काई स्पोर्ट्स ने रूट (26) के हवाले से लिखा है, 'वह (पोंटिंग) अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्होंने हमारे ड्रेसिंग रूम में या टीम के साथ समय नहीं बिताया है।'

रूट ने कहा, 'मैं निश्चित तौर पर उनसे असहमत हूं। मैं आश्वस्त हूं कि अगर आप टीम में किसी भी खिलाड़ी, कोच या सपोर्ट स्टाफ से पूछेंगे तो वह मेरा इस बात पर समर्थन करेंगे।'

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 52.37 की औसत से 5,499 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे का तमगा उनके लिए नहीं है क्योंकि वह जानते हैं कि मैदान पर उन्हें क्या करना है। रूट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं चीजों को छोटे बच्चे की तरह संभालता हूं। निश्चित तौर पर नहीं। मेरे अपने तरीके हैं। मेरा मानना है कि यह जरूरी है कि आप वो बनने की कोशिश न करें जो आप हैं नहीं।'

रूट के अनुसार, 'मैं जानता हूं कि कुछ ऐसे मौके होते हैं जब आपको अपने ग्रुप के सामने कड़ा रवैया अपनाना होता है। मैं भले ही फील्ड पर ऐसा करता नजर नहीं आता लेकिन मुझे मालूम है कि ऐसा कब करना है और मैंने पहले भी ऐसा किया है।' 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू हो रहा है। इसके बाद आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Open in app